जन्मभूमि मामले को लेकर न्यायालय परिसर में नारेबाजी को देखती रही पुलिस

Subscribe






Share




  • National News

ऋषभ कौशिक 

टीटीआई न्यूज़ 

मथुरा 22 दिसंबर 2020

मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि मामले में मथुरा सत्र न्यायालय में हिंदू आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यदुवंशी अपना पक्ष रखने के लिए वाद दायर करने पहुंचे। हिंदू आर्मी के नेता के वाद दायर करने की खबर सत्र न्यायालय में चर्चा का विषय बनी रही । दरअसल यहां पर हिंदू आर्मी के नेता न्यायालय परिसर में घुसते ही एक ही नारा एक ही नाम जय श्री श्याम जय श्रीराम के नारे लगाते नजर आए, जिससे पूरा सत्र न्यायालय परिसर गुंजायमान हो उठा। सबकी नजरें नारे लगाते हुए नेताजी और समर्थकों पर टिक गई थीं।

दरअसल हिंदू आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परिसर में अपने कुछ समर्थकों के साथ में जमकर नारे लगाते नजर आए। इनको न तो कोरोना की गाइडलाइन का कोई फर्क पड़ रहा था ना ही न्यायालय की गरिमा कुछ ख्याल था। न्यायालय में जैसे मानो इन हिंदू नेताओं की राजनीति के चेहरे चमक रहे थे।

वहीं न्यायालय परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा इन्हें रोकने-टोकने की जहमत नहीं उठाई गई और यह नेता अपनी राजनीति न्यायालय परिसर में ही जमकर चमकाते नजर आए।

जब इनसे मीडिया द्वारा बातचीत की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि वह कृष्ण के वंशज हैं और न्यायालय में कृष्ण जन्मभूमि के बराबर में बनी ईदगाह को हटवाने के लिए वाद दायर करने आए हैं। लेकिन मथुरा न्यायालय में अधिवक्ताओं की कंडोलेंस होने के कारण उनका वाद आज दायर नहीं हो पाया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर