उत्तर प्रदेश, मथुरा : संपत्ति बनी जान की दुश्मन, जीजा ने ही की संपत्ति को लेकर साले की हत्या

Subscribe






Share




  • Crime

मथुरा 30 दिसंबर 2020

घटना मथुरा जनपद के थाना महावन क्षेत्र क्षेत्र की है जहां पर 2 दिन पूर्व उदित नारायण शर्मा नाम के एक व्यक्ति की लाश अज्ञात अवस्था में पड़ी मिली थी जिस घटना का खुलासा 2 दिन बाद महावन पुलिस के द्वारा कर दिया गया। 

मामले की जानकारी देते हुए मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया युवक की मौत उसके ही जीजा शिव शंकर गौतम जोकि  बबराला थाना गन्नौर जिला संभल ने अपने भाई समेत दो अन्य लोगों के साथ की थी जिसमें कि जो विवाद सामने आया वह एक बड़ी संपत्ति को लेकर था जिसकी वजह से शिव शंकर गौतम के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। 

बताया गया उदित नारायण शर्मा के पिता महेश चंद शर्मा के कोई संतान नहीं थी उनके द्वारा उदित नारायण शर्मा को हॉस्पिटल से गोद लिया गया था एवं साथ ही साथ उदित नारायण शर्मा की जो बहन  थी वह भी महेश चंद शर्मा के द्वारा गोद ली गई थी। 

इसी के चलते दोनों भाई बहन अलग-अलग गोद लिए गए थे एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया किसे शंकर गौतम अपनी ही ससुराल में घर जमाई के रूप में रहता था। 

पुलिस ने घटना के खुलासे में साथ देने वाले दोनों लोगों को एक ₹100000 देने की लालच की बात बताई। 

कटरा में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर एक मोटरसाइकिल क्लच वायर एवं एक नकली स्टील पत्ती समेत 1 खून से लथपथ ईट भी बरामद की। 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर