मथुरा- बंद मकान से 60 लाख की ज्वैलरी चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 10 जनवरी 2025

मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुरुनानक नगर में शिवताल कुंड के पास स्थित एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 60 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। यह मकान देवेंद्र शर्मा का है, जो गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

बताया गया कि देवेंद्र शर्मा मंगलवार को छुट्टियां समाप्त होने के बाद गुरुग्राम लौट गए थे। इसके बाद बुधवार को उनकी पत्नी ने घर में ताला लगाकर चाबी पड़ोसी को सौंप दी और अपने मायके वृंदावन चली गईं। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने मकान का मुख्य ताला टूटा हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत देवेंद्र शर्मा की पत्नी को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलने पर जब देवेंद्र शर्मा की पत्नी घर पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर रखी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और उनमें रखा कीमती सामान गायब था। चोरी हुए आभूषणों में दो सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, 14 सोने की चूड़ियां, एक सोने का सेट, सात सोने की अंगूठियां, तीन जोड़ी झुमकी, कुंडल, नथ, पायल तथा सोने और चांदी के सिक्के शामिल हैं। हालांकि, अलमारी में रखी करीब 60 हजार रुपये की नकदी सुरक्षित मिली।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए। साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। शुक्रवार शाम को देवेंद्र शर्मा मथुरा पहुंचे और शहर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की तहरीर दी।

कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर