संस्कृति विवि दीक्षांत समारोह में मेधावी हुए पदकों से सम्मानित

Subscribe






Share




  • States News

किशन चतुर्वेदी। मथुरा 12 अगस्त 2025

संस्कृति विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में डिग्रियां पाकर विद्यार्थियों के चेहरे चमक उठे। ये डिग्रियां उनके अथक परिश्रम का परिणाम थीं, जो उनके भविष्य का निर्माण करेंगी। समारोह में विभिन्न विषयों में कुल 2045 उपाधियां वितरित की गईं। इस दौरान शोध पूरा करने वाले 20 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गईं।  
छठे दीक्षांत समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में शांभवी विश्वास, शाइली मकूकू, निकिता भदौरिया, मोहिनी कुमारी, मोनिका गोयल, शालू, छवि यादव, करिश्मा गुप्ता, दिव्यांशी वार्ष्णेय, वर्षा अग्रवाल, दर्शिका, शर्मा नंदिनी हरेंद्र, महेश, कुलदीप सिंह, सौरभ, कुमारी अंशिका सिंह चाहर, लक्ष्मी नारायण, शीला कुमारी, तनीषा चाहर, निमिषा स्वरूप, लक्ष्मी, आरती कुमारी, निधि अरविंद, सोनम गौतम, सीजल रोहिल्ला, तृषा शर्मा, कृर्त शिवांग, दिगाला परिमला रानी, मोहिनी कुंतल, प्रिंस, प्रभात कुमार, तेजवीर, आदित्य शर्मा, रामवीर, प्रीति लोधी, सुमित सिंह, प्रत्यक्षा रोहिल्ला, नीतीश यादव, धीरज राजपूत, दीपांशी, इति, वसीम, रोहित अरोड़ा, फारूकी मुस्कान अनीस अहमद, कुमारी खुशबू अहेरिया, लवली को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।

द्वितीय स्थान पाने वाली विद्यार्थी साधना, राहुल सिंह, कुमारी चांदनी बानो, निखिल बेनीवाल, हिमांशी शर्मा, आयुष गर्ग, दीपाली सिंह, नरेश सिंह, च्येष्ठा अग्रवाल, पूजा, लखन कुमार, अनुकृति झा, सौम्या गुप्ता, चंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुशवाहा, यश सोनी, आदित्य उपाध्याय, सुमन कुमारी, प्रथु भारद्वाज, आलोक वर्मा, वंशिका अग्रवाल, हिमांशी टुटेजा, कुमारी काजल, दीपक, अभिषेक कुमार राजन, अनुष्का, हैसविनी मेगांडा, आरती चौधरी, लेखराम, उमाशंकर शर्मा, अभिषेक कुमार, सत्य प्रकाश, उत्तम सिंह, आनंद सिंह, करिश्मा, अनुष्का अग्रवाल, प्रकाश चंद, चारू शर्मा, नूतन यादव, कुमारी योग प्रभा गर्ग, प्रियंका वर्मा, जावेद अहमद, कृष्ण चंद्र सिंह, सुनील कुमार को रजत पदक देकर सम्मानित किया गया।

कांस्य पदक प्रदान कर मोहित, कुमारी हर्षिता दुबे, निशा कुमारी, निशी अंसारी, लता सिरोही, निधि सिंह, पुष्पेंद्र कश्यप, गरिमा यादव, प्रेमा भार्गव, दिया जैन, सुमित कुमार सिकरवार, अभिषेक त्यागी, रितेश तिवारी, पारिजात पंवार, राजन शर्मा, साक्षी सिंह, खुशबू, योजना गुप्ता, अंकुश मीना, महिपाल सिंह, निशी शर्मा, रितु गौतम, रेनू पटेल, बाले यग्नेश्वर, कुमारी रितु, कृष्णा, धर्मेश कुमार, क्रिशन, अमीर हमजा, फैजिया खान, हिमांशी, हर्ष अग्रवाल, अनुज कुमार, ज्योति शर्मा, धनंजय देवनाथ, नितिन लाक्रा, कुमारी श्रेया त्रिपाठी, कुमारी सना खान, उदय राम को सम्मानित किया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर