जानिए दीपावली पूजन के शुभ मुहूर्त, करें ये जरूरी काम

Subscribe






Share




  • Jeevan Mantra

पंडित राजेश दुबे भोपाल मध्य प्रदेश

शुभ दीपावली के दिनरात महालक्ष्मी आव्हान तथा पूजन के विहित शुभफलदायी मुहूर्त 14 नवम्बर 2020 को दीपावली का शुभपर्व मनाया जाएगा। श्री वैद्यनाथ ज्योतिषिकी परामर्श केंद्र भोपाल के ज्योतिष मार्तण्ड पंडित  राजेश दुबे  भोपाल के द्वारा शास्त्रोक्त अनुसार दुकान व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूजन के

 

********** शुभ मुहूर्त*************** 

प्रातः 7:15 से 9:25 तक शुभ चौघड़िया  स्थिर वृश्चिक लग्न में शुभ है।

 

मध्यान्ह दिवस काल  कुंभ स्थिर लग्न  एवं लाभ की बेला में समय 12: 50  से 2:23 तक प्रतिष्ठान पूजन का शुभ मुहूर्त रहेगा।

 

 दीपावली मुख्य पूजन स्थिर लग्न में शुद्ध समय:- सायंकाल  5:34 से 7:33 तक  ।

 

 रात्रिकाल चौघड़िया क्रमशः शुभ,अमृत,चर मुहूर्त 9:00 से 1:30 बजे तक श्री महालक्ष्मी पूजन गृहस्थों के लिए सर्वोत्तम रहेगा ।

लग्नानुसार दिवस  स्थिर लग्न कुम्भ व लाभ चौघड़िया अंतर्गत : समय 12:50 से 2: 23  तक शुभ मुहूर्त रहेगा।

 ज्योतिष मार्तण्ड पण्डित राजेश दुबे  के अनुसार सायंकाल कार्तिक वदि शुभ तिथिअमावस्या  तुला राशिगत सूर्य व चंद्रमा,शुभ नक्षत्र स्वाति,सौभाग्य योग, प्रदोष काल, स्थिर लग्न वृषभ तथा लाभ चौघडिया 05:34 से 7:33  तक महालक्ष्मी पूजन उद्योग पतियों के सर्वोत्तम रहेगा ।

 

 शुभ मुर्हूत मे घर मे महालक्ष्मी जी का पूजन व  दीपमालिका पूजन देवालय दीप प्रज्ज्वलित कर दीपदान तथा ब्राह्मणो और  आश्रित कर्मचारियों को भेंट देने का महत्व है। चौराहे,बगीचे,तड़ग,कूप, गौशाला, श्मशान इत्यादि मे भी दीपक प्रतिष्ठित कर जलाए।

 

क्या करें धन मिले

 

दीपोत्सव पूजन अवधि में महालक्ष्मी, महासरस्वती, महाकाली, दीपमाला,कुबेर, इंद्र, कलम दवात, तुलामान , बहीखाता, श्रीयन्त्र, आभूषणों का उपचारादि से पूजन भोग अर्पण आरती समाप्त कर श्रीसूक्त, कनकधारा-स्तोत्र लक्ष्मी स्तोत्रादि मन्त्रों का पाठ करना चाहिए उत्तम व श्रेयकर होता है ।

 

,*******तांत्रिक पूजन साधना हेतु ******

महानिशिथ काल निर्णय :  रात्रिकाल 12:02 से 02:14 मध्यरात्रि तक।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर