उत्तर प्रदेश, मथुरा : लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पत्रकारों की हो सुरक्षा

Subscribe






Share




  • States News

प्रेस विज्ञप्ति

सम्माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय सविनय निवेदन यह है विगत कुछ महीनों से महाराष्ट्र में महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल गलत नीतियों पर चल रहा है हमारा भारत संतो ऋषियों का देश है, हमारे देश में ही संत ऋषि सुरक्षित नहीं हैं।

महाराष्ट्र में पालघर हमारे सनातन धर्म के दो संतों की निर्मम तरह से सामूहिक हत्या कर दी गई आज तक उसकी जांच अच्छी तरह से नहीं हो पाई है सीबीआई की जांच की मांग हम लोग उठाते रहे, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने उस पर कुछ एक्शन नहीं लिया हमारे भारत में संविधान का चौथा स्तंभ मीडिया को माना जाता है।

R भारत नामक चैनल के अर्णब गोस्वामी ने पालघर में हुई संतों की हत्या को लेकर प्रखर विरोध अपने Rभारत चैनल के माध्यम से किया सुशांत शर्मा की रहस्यमई मौत का भी R भारत के अर्णब गोस्वामी ने तथ्यों को उजागर किया जिससे स्पष्ट हुआ की ये साजिश है उसमें पाई भी गई और उसी से जुड़ा हुआ ड्रग माफिया नशे से संबंधित लोगों के बड़े-बड़े नाम उजागर किए सच को सामने लाया गया है क्या सच को सामने लाना और सच की आवाज को दबाना यह कहां की नीति है मीडिया के चौथे स्तंभ को दबाया जा रहा है अर्णब गोस्वामी को राजनीति और साजिश के तहत गिरफ्तारी की गई है हम समस्त सनातन धर्म भारतवासी धर्माचार्य इसका विरोध करते हैं कानून का उल्लंघन कानून के लोग करेंगे तो फिर हम लोग इस देश में सुरक्षित कैसे हैं इसीलिए आपसे निवेदन है महाराष्ट्र सरकार को तत्काल बर्खास्त कर अर्णव गोस्वामी को तुरंत रिहा किया जाए यह हम सभी भारत के संत महात्मा धर्म आचार्यों का आपसे निवेदन है आशा है कि आप हमारी बात को गंभीरता से लेकर जरूर विचार करेंगे।

उपस्थित सभी संत धर्माचार्य ने एकजुट होकर के यह आवाज उठाई उपस्थित संतों में राम जन्म भूमि के आचार्य गंगाधर पाठक महामंडलेश्वर नवल गिरी श्रोत मुनि आश्रम के महंत अद्वैत मुनि जी संजीव कृष्ण ठाकुर जी डॉक्टर मनोज मोहन शास्त्री जी कार्ष्णि नागेंद्र महाराज अतुल गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज,

काशी विद्वत परिषद पश्चिमी भारत।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर