मुख्यमंत्री ने आज दी कोरोना की वास्तविक स्थिति की जानकारी

Subscribe






Share




  • States News

योगेश खत्री टीटीआई न्यूज़

लखनऊ 14 जून 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि कोरोना का संक्रमण कमजोर जरूर हुआ है मगर समाप्त अभी नहीं हुआ है। इसलिए वैक्सीन लगवाने के बावजूद सावधानी बेहद जरूरी है।

मुख्यमंत्री आज दोपहर लखनऊ में देहरी पटरी वालों के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि 21 जून से देशभर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को नि:शुल्क टीके लगाए जाएंगे, जिसका सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में 16 करोड़ से अधिक युवाओं को वैक्सीनेशन से आच्छादित किया जाना है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, इससे घबराए नहीं और टेस्ट से भागें नहीं।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कल से उत्तर प्रदेश में बच्चों के लिए मेडिसिन किट का वितरण भी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 30 लाख लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियां भी की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 8100 एक्टिव मरीज हैं। 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर