उत्तर प्रदेश : प्रेम दीवानी युवती आई कृष्ण के द्वार, इटावा से घर छोड़कर बांकेबिहारी के द्वार पहुंची युवती

Subscribe






Share




  • States News

कान्हा के नाम का सिंदूर और हाथ-पैरों पर लगाई मेहंदी। 

 

मथुरा 8 अगस्त 2020 

 

कान्हा की लीलाओं ने ऐसा जादू किया कि इटावा की युवती कृष्ण कन्हैया की प्रेम दीवानी हो गई। कान्हा के नाम का मांग में सिंदूर और हाथों में मेहंदी लगाकर घरवार छोड़कर वृंदावन में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के द्वार आ गई। पुलिस के सहयोग से वृंदावन पहुंचे परिजन शुक्रवार को युवती को समझा-बुझाकर घर लेकर गए।

इटावा की रहने वाली 18 साल की युवती कृष्ण की ऐसी दिवानी हुई कि उसने घर छोड़कर मथुरा की राह पकड़ ली। वो पैदल मथुरा पहुंच गई। युवती यहां के रास्तों से अनजान थी। टेंपो और बस चालक गोवर्धन के लिए आवाज लगा रहे थे तो गोवर्धन पहुंच गई।  

जब यहां बाजार बंद देखा तो युवती ने वृंदावन की राह पकड़ ली। श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आसपास घूमते हुए आश्रम की तलाश करने लगी, लेकिन कोई सहारा न मिला तो फिर मंदिर के पास ही आकर बैठ गई। यहां एक व्यक्ति ने उसे कनकधारा फाउंडेशन की संस्थापक डॉ लक्ष्मी गौतम तक पहुंचाया। 

युवती की मांग में सिंदूर था, हाथों में भी मेहंदी लगी हुई थी। पैरों में महावर रची थी। डॉ. गौतम ने जब उससे पूछा कि शादीशुदा हो तो बताया कि कान्हा से ब्याह कर लिया है। अब यहीं रहूंगी। बमुश्किल युवती ने अपनी पहचान बताई। इस पर वृंदावन कोतवाली और इटावा पुलिस से संपर्क करने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। 

युवती के परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। बीते दिन ही उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बता दें कि युवती के एक नजदीकी रिश्तेदार श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा में तैनात हैं। डॉ गौतम ने बताया कि परिजन वृंदावन पुलिस की मौजूदगी में युवती को अपने साथ ले गए। वहां से उसे लेकर घर चले गए।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर