उत्तर प्रदेश, मथुरा : मंदिर-मस्जिद में नमाज और हनुमान चालीसा की घटनाओं पर प्रशासन सतर्क

Subscribe






Share




  • States News

गोवर्धन में ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा में पुलिस मुस्तेद।

सौहार्द कायम कराने में जुटा प्रशासन।

हनुमान चालीसा पढ़ने के ईदगाह की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी। 

ऋषभ कौशिक

टीटीआई न्यूज़

गोवर्धन 4 नवंबर 2020

मथुरा में आस्था की लड़ाई पर प्रशासन ने सुहार्द बनाये रखने को लेकर सभी धर्म के लोगो के साथ बैठक कर शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने की अपील की दरअसल विगत दिनों पूर्व नंदगाव में मुस्लिम युवकों द्वारा मन्दिर में नमाज के बाद जनपद मथुरा के गोवर्धन कस्वे के बरसाना मार्ग स्थित ईदगाह परिसर में हिन्दुवादी चार युवकों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ पढ़ने की घटनाओं की गंभीरता को मध्येनजर  सौहार्द कायम रखने के लिए प्रशासन ने ईदगाह मस्जिद पर पुलिस तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी है । पहले

विदित रहे कि 29 अक्टूबर को नन्दगांव के नन्दभवन परिसर में मुस्लिम समुदाय के फैजल खान ने जोहर की नमाज पढ़कर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे। जिससे हिन्दुवादी संगठन एवं साधु संतों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मंगलवार को आक्रोशित हिन्दुवादी चार लोग सौरभ लंबरदार, कृष्णा, रॉकी, राघव मित्तल ने गोवर्धन कस्वे के बरसाना मार्ग स्थित 

ईदगाह परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर जय श्री राम के नारे लगाए थे जिससे हिन्दू मुस्लिम के बीच आपसी सौहार्द कायम रखने को लेकर प्रशासन सजग और सतर्क है। प्रशासन ने गोवर्धन में ईदगाह मस्जिद पर पुलिस की तैनाती कर सुरक्षा बढ़ा दी है वही गोवर्धन थाना परिषर में नगर के स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों सहित स्थानीय साधु संत और ईदगाह के इमाम मोलवी भी मौजूद रहे । बैठक में जनपद में आस्था की लड़ाई के लगातार मामलो की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशाशन द्वारा एक खुली बैठक आहूत की गई जिसमें सभी धर्म के लोगो से शांति व्यवस्था और सुह्रद को बनाये रखने की अपील की गई वही प्रशाशन द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है तो प्रशाशन मुखदर्शक नही बनाने वाला है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर