शाहजी मंदिर में बसंती कमरा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

Subscribe






Share




  • National News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (16-02-2021)

वृंदावन में वर्ष में दो बार रक्षाबंधन एवं बसन्त पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाला शाहजी मन्दिर का बसन्ती कमरा मंगलवार को बसन्त पंचमी पर खोला गया।

बसन्ती कमरे की आकर्षक सजावट और यहाँ स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान ठाकुर श्रीराधारमण लाल के दर्शनों को प्रातः मन्दिर खुलने के साथ ही श्रद्धालु भक्तों का आगमन शुरू हो गया। जहाँ श्रद्धालु भक्त मन्दिर की आकर्षक बनावट और नवाबी शैली को दर्शा रहे टेढ़े खम्भों को देखकर मोहित हो रहे थे।

वहीं ऋतुराज भवन यानी बसन्ती कमरे में प्रवेश करते ही झाड़-फानूस व विद्युत उपकरणों से निकल रही सतरंगी रोशनी और भव्य सजावट को देख मानो अपनी सुधबुध खो बैठे तथा एकटक निहारते रह गये। साथ ही बसन्ती कमरा में स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान बसन्ती रंग की पोशाक व श्रृंगार में सुसज्जित ठाकुर राधारमण लाल की अनुपम छटा को देखकर मंत्रमुग्ध हो गये।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर