Breaking News शादियों में बैग चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

शादियों में बैग चोरी करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

 

विकास अग्रवाल

 टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (06-12- 2020)

 

शादियों में से बैग चोरी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को केशव धाम के निकट गोकण धाम आश्रम वाली रोड पर पार्क के पास से गिरफ्त में लिया।

पकड़े गये युवक का नाम संतोष सिसोदिया उर्फ कालू उर्फ पंकज है, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के थाना बोड़ा के ग्राम गुलखेड़ी का निवासी है।

पुलिस ने आरोपी से 32 बोर के पांच जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।

संतोष का एक साथी सावन्त अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है।

आपको बता दें कि इन दोनों युवकों ने मिलकर विगत 25 नवम्बर को आनन्द वैली मैरिज होम से एक बैग चोरी किया था, जिसमें 3 लाख रुपये, एक जोड़ी पाजेब, एक सोने की अंगूठी, 6 कारतूस लोड एक रिवाल्वर और पेटी में 5 कारतूस रखे थे।

पुलिस ने मुकदमे में धारा 411 की बढ़ोतरी की है।

पुलिस के मुताबिक सावन्त उपरोक्त चोरी का माल लेकर अपने क्षेत्र वापस चला गया।

दरअसल, दोनों युवक शादियों में अच्छे कपड़े पहनकर शामिल होते व वर और वधु पक्ष के मुखियाओं के पास होने वाले बैगों पर नज़रें जमाये रहते।

मौका पाते ही बैग चोरी कर शादी में से रफूचक्कर हो जाते।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी अनुज कुमार के साथ केशव धाम चौकी इंचार्ज अमित कुमार, आरक्षी मोहित धामा, राजीव कुमार और पवन कुमार मौजूद रहे।

 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर