मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे स्कूल डरा धमकाकर मांगी चौथ, एसएसपी से शिकायत

Subscribe






Share




  • National News

आरके तोमर

मथुरा 20 मार्च 2021

सावधान, मीडिया का चोला पहने युवती व युवकों का गैंग अब स्कूलों में भी दस्तक देने लगा है। इस गैंग को धन चाहिए नाकि शोहरत। इस ब्लैकमेलर गैंग के पनपने से स्कूल संचालक भी काफी परेशान हैं।

ऐसा माजरा हाल में ही देखने को मिला है। थाना वृन्दावन की पुलिसचौकी जैंत क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा में अमित कुमार गौतम महर्षि गौतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। विद्यालय में अनुशासन का विशेष ख्याल रखा जाता है। विद्यालय में पढ़ने वाले छटीकरा निवासी छात्र भीमसिंह पुत्र लोकेंद्र, हिमांशु पुत्र छैलबिहारी आवारागर्दी कर विद्यालय के माहौल को बिगाड़ रहे थे।

शिक्षकों से भी अभद्रता किया करते थे। अनुशासनहीनता के मद्देनजर दोनों का नाम विद्यालय से प्रथक कर दिया गया। इससे कुपित होकर सडयंत्र के जरिए अजीत चौहान, मुकेश, गोपाल, मीरा शर्मा, महक और अधेड़ महिला दोनों बच्चों को साथ लेकर विद्यालय में आए इन सभी ने अपने को पत्रकार बताते हुए मामले को रफादफा करने की एवज में विद्यालय के उपप्रबंधक योगेश गौतम से 10 हजार रुपये डरा धमका कर मांगे।

इन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित गौतम से फोन कर तत्काल विद्यालय आने को कहा। जैसे ही अमित कुमार गौतम विद्यालय मुख्य गेट पर पहुंचे तो इन्होंने अंदर भी नहीं जाने दिया और कहा कि विद्यालय की बदनामी कर देंगे, अपनी खैर चाहता है तो 10 हजार रुपये चुपचाप यहीं देदे। इससे इनकार कर दिया गया तो सभी लोग आग बबूला हो गए, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे।

यह ब्लैकमेलर साजिश के तहत फंसाने के लिए छात्र हिमांशु के शरीर पर मामूली चोट के निशान भी बना लाए। जबकि विद्यालय के किसी भी शिक्षक व पदाधिकारी ने छात्रों के शरीर को छुआ तक भी नहीं केवल नाम जरूर काट दिए गए। महक नाम की युवती तो अपने को पत्रकार बताने के अलावा अपने पिता को सीजेएम कोर्ट में उच्च पद पर बताकर डराने धमकाने लगी और कहा कि मैंने पिता से पुलिस को भी फोन करवा दिया है।

तुम्हारा जीवन बर्बाद करवा दुंगी। रुपये मांगने वालों में भीमसिंह भी शामिल था। विद्यालय ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की। पुलिस पर भी यह तथाकथित मीडियाकर्मी अपने आप को वरिष्ठ पत्रकार बताकर रौब गालिब करते दिखाई दिए। जब इनको चौथ के 10 हजार रुपये नहीं दिए तो विद्यालय की छवि को बिगाड़ने के लिए छात्रों को सिखा पढ़ाकर विद्यालय को बदनाम करने के लिए ऊलजलूल वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दी। इन ब्लैकमेलरों का स्कूल में मौजूद पत्रकार रविकान्त तोमर ने विरोध किया तो उन पर झूंठा मनगढंत आरोप लगाया कि वह अपने को हिंदुस्तान अखबार का पत्रकार बता रहा था। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार गौतम ने कहा है कि रविकान्त तोमर ईमानदार व निर्भीक पत्रकार हैं। इन ब्लैकमेलरों की काली करतूतों का उन्होंने विरोध किया था। इसलिए इन्होंने उनको भी सोशल मीडिया पर बेवजह बदनाम किया है।

मीडिया के नाम पर चौथ वसूली करने वाले इस गैंग के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करवाएंगे। चाहे आंदोलन की राह पकड़नी पड़े। अपने पिता को सीजेएम कोर्ट में उच्च पद पर बताकर डराने धमकाने वाली महक के खिलाफ जनपद न्यायाधीश व बार एसोसिएशन से भी शिकायत करेंगे। यह गैंग कोई और नहीं है एक संत को भी यह चौथ वसूली के लिए प्रताड़ित कर बदनाम कर चुके हैं। गैंग और भीमसिंह ने विद्यालय के शिक्षक केशवदेव और कृष्णमुरारी सोनी का फोटो खींचकर उन फोटों से छेड़छाड़ कर महिला आभूषण पहनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

एक शिक्षक तो इनके डर की वजह से विद्यालय से नौकरी छोड़कर ही भाग गया। इस गैंग का काम केवल मीडिया के नाम पर अवैध उगाही करना है। अगर कहीं और यह गैंग चौथ वसूली करने जाए तो दबाब में नहीं आएं इसकी सूचना तत्काल यूपी डायल 112 को दें। रविकान्त तोमर ने कहा है कि मीडिया के नाम पर चौथ वसूली करने वाले युवती व युवकों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे चौथे स्तंभ की गरिमा बरकरार बनी रहे।

उक्त विद्यालय क्षेत्र में नामचीन है जो शिक्षा के मामले में पहले नंबर पर आता है। जब इस गैंग के द्वारा प्रधानाचार्य अमित कुमार गौतम से 10 हजार रुपये चौथ मांगी गई थी उस समय वह स्वंय मौजूद थे, जिसके वह मुख्य गवाह हैं। इसलिए डटकर इस ब्लैकमेलर गैंग का विरोध भी किया था। इस गैंग की शिकायत उनके द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी की जाएगी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर