उत्तर प्रदेश, मथुरा : नौहझील में हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर संविदाकर्मी की मौत

Subscribe






Share




  • States News

दीपक गुप्ता

टीटीआई न्यूज़

नौहझील (मथुरा) 7 अगस्त 2020

 

नौहझील थाना क्षेत्र के गांव हमजापुर में हाईटेेंशन लाइन पर काम कर रहा संविदा कर्मी करंट लगने से झुलस गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

मौत पर गुस्साए परिजनों ने विद्युत कर्मचारी पर बिजली चालू करने का आरोप लगाते हुए विजली घर पर हंगामा किया। साथ ही पांच लाख के मुआवजे की मांग को लेकर घंटों शव को बिजली घर पर रख हंगामा काटा मौके पर पहुंचे अवर अभियंता विद्युत व चौकी इंचार्ज बाजना ने काफी समझाने का प्रयास किया। हालांकि पांच लाख का चैक मिलने के बाद ही परिजन माने

जानकारी के अनुसार गांव हमजापुर नौहझील निवासी सुनील कुमार विद्युत बिभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था बुधवार को गांव में 11 हजार की लाइन के पोल पर चढ़कर वह तार जोड़ रहा था। इस बीच अचानक लाइन में विद्युत करंट आ जाने से सुनील पोल से नीचे गिर गया ओर बुरी तरह से झुलस गया जिसे उपचार हेतु सिटी हॉस्पिटल मथुरा ले गए।

जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी मोत की खबर सुन कर गांववासी इकट्ठा हो गए ओर बॉडी को बिजलीघर पर रख पांच लाख के मुआवजे की मांग पर अड़ गए ओर हंगामा करने लगे मोके पर अवर अभियंता सचिन कुमार व चौकी इंचार्ज बाजना विक्रांत सिंह ने समझाते हुए मृतक सुनील कुमार के नाम ₹500000 का चेक दिया। सभी गांव वालों ने बॉडी को बिजली घर से हटाया और दाह संस्कार के लिए अपने गांव हम्जापुर ले गए।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर