उत्तर प्रदेश : स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, मथुरा की मोती मंजिल में चल रहा था देह व्यापार

Subscribe






Share




  • National News

योगेश खत्री

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 17 अगस्त 2020

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़

मथुरा की मोती मंजिल में चल रहा था देह व्यापार

सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस की छापामार कार्यवाही

स्पा सेंटर से 3 युवक और 4 युवतियां पकड़ीं

पकड़े गए युवक युवतियों में स्पा संचालक भी शामिल 

सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने दी जानकारी

प्रेस नोट

क्षेत्राधिकारी नगर मय टीम द्वारा स्पा सेन्टर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खुलासे के सम्बन्ध में

दिनाँक 17.08.2020 को क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार सिंह को स्पा सेन्टर की आड़ मे चल रहे देह व्यापार के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। क्षेत्राधिकारी श्री सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक हाईवे व प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार मय टीम के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मयूर स्पा सेन्टर मोती मंजिल हाईवे प्लाजा  के पीछे  थाना कोतवाली से अभियुक्त/अभियुक्ता 1- ओमप्रकाश पुत्र रामेशवर निवासी बुखरारी थाना कोसीकलाँ मथुरा 2- भगत सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी जिजिरेयापुर थाना महावन मथुरा 3- आशू पुत्र राजेन्द्र गोयल निवासी वार्ड नम्बर 20 नीमकलाँ थाना पलवल जिला पलवल हरियाणा 4- सलोचना पुत्री चिम्मन निवासी मण्डी रामदास थाना गोविन्द नगर मथुरा 5- सोनिया पत्नी राशिद निवासी राजपुर चुंगी भगत सिंह मूर्ति के पास शहीद नगर थाना सदर बाजार आगरा 6- संजना पत्नी अमित निवासी 1476 नाई की मण्डी थाना नाई की मण्डी आगरा 7- शिवानी पुत्री पूरन सिंह निवासी कदम्ब बिहार थाना रिफाइनरी मथुरा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता के विरुध्द थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 362/2020 धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर