जवाहर बाग़ को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Subscribe






Share




  • States News

जबाहर बाग को और अधिक आकर्षित बनाने के लिए जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

हरबल पार्क एवं तालाब को और अधिक विकसित करने के भी दिये निर्देश

जबाहर बाग में फूडकोर्ट एवं पार्किंग की सृदृढ़ व्यवस्था की जाये

ओपन एयरथ्रियेटर में प्राईवेट कार्यक्रम कराने के लिए दी अनुमति

जिम एवं झूलों के रख रखाव हेतु गार्ड नियुक्त किये जायें

बच्चों एवं महिलाओं के लिए साइकिल की व्यवस्था की जाये

मथुरा 17 जून/ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जिला उद्यान समिति की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि जबाहर बाग को और अधिक आकर्षित बनाने के लिए किये जा रहे कार्यों में तेजी लायी जाये। साथ ही प्रत्येक कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं समय से सम्पन्न किया जाये। उन्होंने हरबल पार्कों को और अधिक विकसित करने के साथ-साथ अनेक प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं के पेड़ लगाने के निर्देश दिये।

श्री चहल ने निर्देश दिये कि जबाहर बाग में उच्चस्तर का फूडकोर्ट बनाया जाये, जिससे आने वाले पर्यटक जबाहर बाग के साथ-साथ अच्छे फास्टफूड का अनन्द ले सकें। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी जगदीश प्रसाद को निर्देश दिये कि एमवीडीए से समन्वय करके पार्किंग स्थल को विकसित किया जाये, जिससे आने वाले पर्यटक अपने वाहन को इधर-उधर न खड़ा कर सकें। उन्होंने जिला उद्यान समिति के सचिव एवं सदस्यों से वार्ता करने के पश्चात निर्णय लिया कि जबाहर बाग में स्थित तालाब को आकर्षक बनाकर उसमें बच्चों के लिए वोट डलवाई जायें, जिससे बच्चे और अधिक आनन्द ले सकें।

जिलाधिकारी ने ओपन जिम, झूले आदि की देखभाल करने के लिए गार्ड नियुक्त करने हेतु निर्देश जारी करते हुए कहा कि ओपन जिम में टेªनर की भी नियुक्ति की जाये। उन्होंने जिला क्रीड़ाधिकारी के माध्यम से जबाहर बाग में आने वाले पुरूष, महिला एवं बच्चों के लिए साइकिलों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने जबाहर बाग के प्रवेश शुल्क 05 रू0 प्रतिदिन प्रति व्यक्ति, 100 रू0 प्रतिमाह, 250 रू0 त्रैमासिक एवं 400 रू0 अर्द्धवार्षिक तथा 600 रू0 प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष लगाने हेतु अपनी अनुमति प्रदान की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश कुमार, एसएलओ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जिला उद्यान अधिकारी जगदीश प्रसाद, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा के साथ जिला उद्यान समिति के नामित सचिव एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

-----

मथुरा 17 जून/ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद में कर्फ्यू के दौरान अभियान चलाकर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र, प्रमुख बाजारों सहित अन्य स्थानों पर सैनिटाइजेशन, फागिंग, दवा छिड़काव और साफ-सफाई के कार्य कराये जा रहे हैं। जनपद मथुरा में व्यापक रूप से स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी डाॅ0 प्रीतम सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र मे पुनः 118 ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाकर सेनेटाईजेशन और साफ-सफाई का कार्य किया गया है तथा ग्रामीण वासियों को लाॅकडाउन एवं कोविड़-19 महामारी के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया हैैं। अपर नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि नगर निगम के लगभग 120 क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया है। डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी निकाय अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी नगर पंचायतों साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है।

जिला सूचना अधिकारी, मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर