जब भगवान सहायक होते हैं, सब ग्रह शांत हो जाते हैं, शुक्र-शनिचर, ढैया-साढ़े साती कुछ नहीं बिगाड़ पाती- प्रेमानंद महाराज
भारतीय फिल्म का गीत- पंछी, नदियां, पवन के झोंके, कोई सरहद ना इन्हें रोके! (भूखे को भोजन, प्यासे को पानी- धर्म)
दृढ़ता- यदि कोई हमारे लिए अपनी बुराई नहीं छोड़ सकता है तो हम उसके लिए अपनी अच्छाई कैसे छोड़ सकते हैं?
संत वचन- सच्चे भक्त के भाग्य में कोई धन-संपत्ति भले ना लिखी हो, आनंद, सफलता और सौभाग्य ज़रुर लिखा होता है!
बुरे कर्म कभी अच्छे परिणाम नहीं देते हैं, अगर अच्छे आ रहे हों तो उनको पूर्व कर्मों के फल मानना, बुरे कर्मों के नहीं!
यूं तो मुस्कुरा देना आसान है, क्या करूं सीने में मेरे इंसान है, बस वही संपन्न दिखाई पड़ा, जिसका पारे की तरह ईमान है! -हुमा
अखिल ब्रह्मांड नायक योगेश्वर भगवान ने गीता ज्ञान सुनाया, फल इच्छा से रहित "सुकर्म" को हर मानव का धर्म बताया!
मेरा देश बदल रहा है, कितना आगे बढ़ रहा है, अभी कम पता चल रहा है, आगे और चलेगा, पिक्चर अभी बाक़ी है!
प्रश्न- जनता की मेहनत की कमाई पर किसकी बुरी नज़र, सफ़ेदपोशों के पाल्य लगाकर बुरी लतें, धनाढ्यों को लूटते!
कोई भूले से यह न समझ बैठे कि जो मेरे अंदर गूंजती है, इक वही आवाज़ सच बोलती है! जो कुछ है, बस बंसीवारा!
भारत में जिसने भी उठाए देश की बर्बादी के ठेके, रहेंगे एक ना एक दिन वह भी बर्बाद होके, जो रोक सके, बर्बादी रोके!
देश को कुकृत्यों की भट्टी में झोंकने वाले सफ़ेदपोश चाहते कि इतिहास में उनका नाम समाजसेवी के रूप में दर्ज हो!
पूछा है तो सुनो साथियों, आज यह देश का हाल- गेम खेलो, लाखों/करोड़ों कमाओ, ध्यान रहे- इसमें जोखिम संभव है!
देश में आजकल जुआ-सट्टा जोरों पर, सफ़ेदपोश करा रहे कुकर्म, सेलिब्रिटीज से करा रहे प्रचार, युवा हो रहे बर्बाद!
आम जनता को भोली-भाली मान भले ही लिया जाए मगर वह सबसे अधिक समझदार होती है, इसलिए चुप रहती है!
पुरानी कहावत है- काठ की हड़िया एक बार चढ़ जाती है, दूसरी बार चढ़ सकती है मगर बार-बार नहीं चढ़ पाती है!
भारत के अमेरिका की बात मानने से भारत वासियों में निराशा की लहर, पाकिस्तान में लग रहे जिंदाबाद के नारे!
लिखने वाले कब का लिख गए, हम सिर्फ दोहरा रहे- "जब भी आता कोई चुनाव है, सीमा पर बढ़ जाता तनाव है!"
भारत-पाक सीज फायर तो हो गया लगभग लागू मगर दोनों देशों मे अब बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा जोरों पर!
आज का शेर - यह जाना है हमने तुमको बनाकर अपना नेता, के अपने आप को किस तरह बर्बाद किया जाता है?
संजय शर्मा का 4 पीएम चैनल एक उदाहरण मात्र, लूट का ठेका उठाने वाली सरकारों ने असंख्य चैनल कराए बर्बाद!
भारत-पाक सीज फायर को लेकर उठने लगे सवाल, जब यही करना था तो फिर इतना हंगामा क्यूं खड़ा किया था?
कहां तो सरकार ने बताया था देश की सुरक्षा को खतरा और कहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पूर्व ही चैनल चालू करा दिया
चैनल फिर से शुरू होने पर संजय ने पढ़ा शेर- "गर पलभर को मैं बेज़मीर हो जाता, यकीन मानिए, मैं वज़ीर हो जाता!
सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई से पूर्व ही बैक फुट पर आई सरकार, 4 पीएम चैनल किया चालू- संजय शर्मा संपादक
सुनवाई से पूर्व इसलिए चालू किया गया चैनल, सुप्रीम कोर्ट से न पारित हो जाए कोई ऐसा आदेश, जो नजीर बन जाए!
अकाट्य- भारत को हरा सके, इतनी पाकिस्तान में हिम्मत नहीं, भारत से खुद पाकिस्तान, पाकिस्तान से भारत नहीं!!
जो देह अभियान से रहित हो जाता है, वह भगवान स्वरूप हो जाता है, जितना नाम जपोगे, उतना ज्ञान बढ़ता जाएगा!
पूरे जीवन में हमारा कोई दोस्त नहीं है और सभी हमारे मित्र हैं, सभी में प्रभु मानकर प्यार करो, कोई हमारा शत्रु नहीं है!
जाने-माने पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेई का चैनल भी नहीं दे रहा दिखाई, सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे सरकार को गालियां!
सभी उपकरण हैं और उन सब में प्रवाहित विद्युत बंसीवारा, किस उपकरण को देने कितने वोल्टेज, तय करता बंसीवारा!
तीन लोक से न्यारी मथुरा साक्षी- "आततायी कंस ने अपनी बहन के कितने बच्चे मारे, अंततोगत्वा उसे मरना ही पड़ा!"
भजन- जिसके रक्षक स्वयं त्रिपुरारी, चूक भले सकता है, हार नहीं सकता है, कोई भी काल उसे कभी मार नहीं सकता है!
प्रभु की लीला ऐसी, उनके किसी सच्चे भक्त का अगर कोई अहित भी करता है तो वह उसे उसके हित में बदल देते हैं!
परमेश्वर के चरणों में जिसकी भी श्रद्धा अगाध, दृढ़ विश्वास और पूर्ण समर्पण है, सारी शक्तियां उसके लिए मित्रवत हैं!
अखिल ब्रह्मांड नायक योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण अगर अर्जुन को युद्ध में उतारते हैं तो उसकी विजय पहले लिख देते हैं!
सिर्फ नाम जाप ही नहीं काफी, जाप से पूर्व पाप प्रवृत्तियों को छोड़ना परम आवश्यक- संत श्री प्रेमानंद जी महाराज
आप देख रहे हैं बृज का सबसे प्राचीन, प्रमाणित, शिक्षा एवं ज्ञानप्रद और मनोरंजक टीटीआई न्यूज़ : आपका अपना नेटवर्क
You Are Watching An Exclusive Informative, Devotional & Entertainment Network TTI News Your Own Network