वृंदावन कुंभ में विश्व मंगल एवं राष्ट्र समृद्धि की कामना के साथ श्री गोपाल यज्ञ का शुभारंभ

Subscribe






Share




  • States News

रसिक चतुर्वेदी

मथुरा 6 मार्च 2021

जगत् गुरू आध्य वैष्णवाचार्य अन्नत श्री विभूषित विष्णुस्वामी मतानुयायी वैदिक मर्यादा मार्गीय श्री गोपाल वैष्णव पीठ, श्री गोपाल मंदिर, श्री मथुरा पुरी के वर्तमान विराजमान श्री गोपाल वैष्णवपीठाचार्य श्री श्री १0८ श्री पुरुषोत्तम लाल जी महाराज ने श्री यमुना महारानी के पावन तट श्री वृन्दावन धाम मथुरा पुरी में आयोजित कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक में श्री वृंदावन धाम में श्री गोपाल जी महाराज, आध्य वैष्णवपीठाचार्य श्री श्री १00८ श्री विष्णुस्वामी जी महाराज, श्री गोपाल वैष्णवपीठाचार्य श्री श्री १००८ श्री नन्दनन्दन जी महाराज, श्री योगीराज जी महाराज, श्री विष्णुदत्त जी महाराज, श्री विट्ठलेश जी महाराज का कुम्भ शिविर में वैदिक पीठ परम्परा के अनुसार पूजन अर्चन करके ठाकुर जी को पुष्पांजलि अर्पित करके विश्वमंगल की कामना एवं राष्ट्रीय समृद्धि की मंगलकामना और गोपाल चरण भक्ति की कामना के साथ श्री गोपाल वैष्णव पीठ शिविर में पंचदिवसीय श्री गोपाल यज्ञ का प्रधान देव गोपाल जी महाराज सहित, गणपति पूजन, वास्तु पूजन, नवग्रह पूजनम्, रूद्र पूजनम्, योगीनी, क्षेत्रपाल पूजन करके यज्ञ भगवान का पूजन करके शुभारंभ किया तदुपरांत सभी आमंत्रित देव गणो के प्रति  आहुतियां यज्ञाचार्य श्री गोपाल वैष्णव पीठ के श्री कुंजकिशोर जी महाराज के सान्निध्य में प्रदान की जा रही है जिस यज्ञ के मुख्य यजमान पं. माधव शरण शास्त्री, पं.रामदास चतुर्वेदी शास्त्री, सुखदेव चतुर्वेदी, सहित पं.देवदत्त जी, पं.सोमनाथ शास्त्री, पं.वासुदेव शास्त्री, गणेश पंडित, अनिल शास्त्री, गोपाला पंडित, अखिलेश शास्त्री प्रमुख रूप से यज्ञ महोत्सव में सहभागिता के रुप में रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर