आ गए मंगल मूर्ति, श्री गणेश चतुर्थी आज, शुभ योग, महत्वपूर्ण जानकारी

Subscribe






Share




  • International News

आ गए मंगल मूर्ति, श्री गणेश चतुर्थी आज, शुभ योग, महत्वपूर्ण जानकारी

मथुरा 27 अगस्त 2025, 
श्री गणेश चतुर्थी पर्व, बुधवार एवं शुभ योग ने महिमा बढा़ई, माता और पिता की कृपा से आज भी सर्वप्रथम पूजनीय हैं श्री गणराजा, ज्योतिषाचार्य कामेश्वर चतुर्वेदी
दीपक ज्योतिष भागवत संस्थान मथुरा के निदेशक ज्योतिषाचार्य  कामेश्वर चतुर्वेदी के अनुसार भाद्रपद मास शुक्ल चतुर्थी तिथि को मध्यान्ह समय में श्री गणेश जी का जन्म हुआ था। माता पार्वती जी एवं पिताजी देवाधिदेव महादेव जी हैं। 
मध्यान्ह समय में पंचामृत अभिषेक पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं
पूजा का समय अति श्रेष्ठ 12:30 बजे से है।
शरद चतुर्वेदी के अनुसार 
पूजा सामग्री में रोली-चावल, फूल-बताशा, चंदन, दूध-दही, घृत-शहद, शक्कर लड्डू का प्रसाद दूर्वा एवं खील फूल माला दीपक अवश्य रखें। पूजा-अर्चना करें तथा अपने बच्चों से भी पूजा कराएं, जिससे उनको अच्छे संस्कार मिलें। लड्डू गणेश जी को अत्यंत प्रिय हैं। Also Watch 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर