उत्तर प्रदेश, मथुरा : युवक कांग्रेस ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 17 सितंबर 2020

आज जिला युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। होली गेट चौराहे पर युवा कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। रोजगार जो दे नहीं पाई वो सरकार निकम्मी है उसके बाद सभी युवा कांग्रेसी मोटरसाइकिलों से जिलाधिकारी मुख्यालय पहुंचे  प्रशासन द्वारा मुख्य गेट बंद किये जाने से नाराज कांग्रेसियों ने गेट पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर एसडीएम के आने पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष यतेंद मुकद्दम ने कहा कि इस सरकार की दमनकारी नीतियों से आम जन परेशान हो चुका है। देश का युवा जाग रहा है व अपने भविष्य को बर्बाद होता देख रहा है। मोदी ने युवाओ के साथ धोखा किया है। समय आ गया है झूठ फरेब की इस गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का। मुकद्दम ने कहा कि प्रशासन द्वारा हमारी आवाज को दबाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। लगातार कांग्रेसजनों पर मुकदमे कायम किये जा रहे हैं जिससे हम डरने वाले नहीं हैं।

इस दौरान मुख्य रूप से यथार्थ यादव, राहुल चतुर्वेदी, रितेश सनवाल, चांद पहलवान, त्रिनेत्र मोहन भारद्वाज, कपिल गोस्वामी, nsui नेता नीरज सनवाल, आदित्य गौतम, रूपल शर्मा वैभव चतुर्वेदी, आशीष गौतम, जाहुल कुरैशी, चांद उस्मानी, मुकफ्फर खान, वीरू माहौर, यश गोस्वामी, मोहम्मद अब्बास, पीयूष सक्सेना, गौरव प्रताप सिंह, हरिओम उपाध्याय, गंगाराम जाटव, लखन पटेल, कोमल ठाकुर आदि कार्यकता मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर