दिवंगत जनपद न्यायाधीश को न्यायिक परिवार मथुरा द्वारा दी गई श्रृद्धांजलि

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा। 12 अगस्त 2025

श्री आशीष गर्ग, पूर्व जनपद न्यायाधीश मथुरा तथा वर्तमान जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के आकस्मिक निधन पर केंद्रीय कक्ष, जनपद न्यायालय, मथुरा में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश मथुरा श्री विकास कुमार जी द्वारा की गई। शोक सभा में न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा दिवंगत जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग जी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।

श्री आशीष गर्ग जी का यूँ अचानक चले जाना हम सभी के लिए अत्यंत पीडादायक है। उनका सरल, स्नेहमय एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व सदैव हमें मार्गदर्शन देता रहा। उनके योगदान, सेवा, मिलनसार, अत्यंत ही मृदुल स्वभाव और स्नेह को हम कभी भुला नहीं पाएंगे। यह न केवल न्यायिक जगत के लिए, अपितु समाज के लिए भी एक अपूर्णनीय क्षति है। उनकी न्यायप्रियता, सरलता एवं कर्तव्यनिष्ठा सदैव हमें स्मरणीय रहेगी।

आयोजित शोक सभा में जनपद मथुरा के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। Also Watch 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर