मथुरा- बिजली कनेक्शन विवाद में महिला से मारपीट, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 29 अक्टूबर 2025

मथुरा जिले के जमुना पार थाना क्षेत्र के चिरंजी नगला गांव में मंगलवार शाम बिजली कनेक्शन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। विवाद में एक महिला घायल हो गई, जिसने अब पुलिस पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़िता सुमन का कहना है कि उनके मकान की बिजली मीटर से लक्ष्मण, कमलेश और चंचल के घरों को भी कनेक्शन दिया गया था। जब उन्होंने खुद का लोड कम करने के लिए लक्ष्मण की केबल हटाई, तो दूसरे पक्ष ने आपा खो दिया। आरोप है कि तीनों ने रास्ते में रोककर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की, जिससे वह घायल हो गईं।

घटना के बाद घायल सुमन को उनके पति ने तुरंत थाना जमुना पार पहुंचाया, जहां उन्हें उम्मीद थी कि रिपोर्ट दर्ज होगी। लेकिन महिला का कहना है कि पुलिस ने उनकी शिकायत सुनने के बजाय सुबह आने की बात कहकर वापस भेज दिया।

सुमन ने कहा, “हम रात में ही रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे, लेकिन पुलिस ने कहा कि सुबह आना। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जब सरकार महिला सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति जैसी योजनाएं चला रही है, तो फिर थाने में हमारी बात क्यों नहीं सुनी जा रही?”

ग्रामीणों का भी कहना है कि अगर पुलिस समय रहते हस्तक्षेप करती, तो मामला इतना नहीं बढ़ता। फिलहाल पीड़िता ने वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है, जबकि मामले की जांच जारी है।

AD

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर