सुर्खियों में रहे आईएएस मथुरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने

Subscribe






Share




  • States News

प्रशांत नागर मथुरा के नए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने, पहले इस वजह से सुर्खियों में आए ऑफीसर!

श्वेतांक टीटीआई न्यूज़

मथुरा 26 जून 2021. वर्ष 2019 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत नागर को प्रदेश की योगी सरकार ने मथुरा का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाकर भेजा है. फरीदाबाद के रहने वाले प्रशांत अयोध्या में तैनात थे. नव नियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने 20 जून को मात्र 101 रुपये के शगुन के साथ दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र निवासी रमेश भंडारी की पुत्री डॉ. मनीषा भंडारी के साथ सादगी पूर्ण तरीके से शादी की थी. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मात्र 11 परिजनों की उपस्थिति में समारोह संपन्न हुआ.

बिना दहेज वैभव के शादी करने वाले प्रशांत नागर ने बताया कि उनकी बहनों की शादी करने के दौरान दहेज को लेकर हुई परेशानी के चलते उन्होंने दहेज रहित विवाह करने का फैसला लिया था. मई माह में उनकी माताजी का कोरोना संक्रमण के कारण स्वर्गवास हो गया था. पिता ने उनको बचपन से ही उच्च सिद्धांतों को अपनाने की सीख दी थी. ज्ञात रहे कि शासन ने शुक्रवार को 2019 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग के पश्चात अलग-अलग जनपदों में नियुक्त किया है, जिसमें अब तक अयोध्या में तैनात रहे प्रशांत नगर को मथुरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की तैनाती दी है.

 

 

Breaking News Holi Gate Mathura Uttar Pradesh TTI News :

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर