Delhi : मंडावली पुलिस ने अगवा लड़के को किया बरामद, 4 अपहरणकर्ता किए गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • Crime

टीटीआई न्यूज़

दिल्ली 6 दिसंबर 2020

दिल्ली के पूर्वी जिले के मंडावली थाने की पुलिस नेअगवा किए गए एक लड़के को बरामद कर 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

किडनैपिंग की कहानी इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार की जुबानी ...

पुलिस के लिए सबसे चैलेंजिंग जॉब है किसी किडनैप हुए लड़के को वापस लाना। यह जॉब बहुत दुष्कर हो जाता है, जब किडनैप किए हुए लड़के के घर वालों से फिरौती की मांग शुरू हो जाती है। ऐसी स्थिति में पुलिस के लिए काफी कठिन समय होता है क्योंकि किसी लड़के को, जिसके लिए फिरौती मांगी जा रही है, सबसे पहले जिंदा वापस लाना और घर वालों से मिलाना होता है। 

ऐसा ही वाक्या हमारे थाने में हुआ जब एक लड़के को किडनैप करने के लिए कुछ पुलिस वाले बन कर आए और उसे किडनैप करके ले गए और उसकी जान बख्शने के लिए उसके घर वालों से पैसे की मांग शुरू कर दी और फोन भी सिर्फ घर वालों को यह बताने के लिए किया जाता है कि पैसे अकाउंट में डाल दो। उसके बाद शुरू होता है पुलिस का ऑपरेशन पुलिस टीम अपने दिन रात की परवाह किए बगैर उस अनजान आदमियों को ढूंढ़ने के लिए निकल पड़ती है और ऐसे वाक्यों में थाने के स्टाफ के साथ और थाने स्तर पर इस पूरे घटनाक्रम को मैनेज करके लड़के को वापस बचाकर लाना बहुत कठिन कार्य था, वह भी उस समय जब किसान आंदोलन जैसे बड़े आंदोलन में अधिकतम स्टाफ व्यस्त हो। हालांकि ईश्वर की कृपा से हम सफल हुए और ना सिर्फ हमने उस लड़के को वापस ले आए बल्कि ऐसे अपराध करने वाले चार अपराधियों को अभी तक पकड़ लिया है। इस साजिश में शामिल बाकी अपराधियों को भी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। हमने अपराधियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त गाड़ियां, हथियारऔर अन्य सामान को भी बरामद किया है। इस कार्य में बहुत अहम भूमिका निभाई सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन, हेड कांस्टेबल प्रेमपाल और कांस्टेबल दीपक व पवन ने। हमारे अधिकारियों के मार्गदर्शन से भी हमारा कार्य आसान रहा, इसके लिए हम शुक्रगुजार हैं।  अपहृत लड़का यदि वापस नहीं आए तो उस समय पुलिस की मनोदशा का अंदाजा नहीं लगा सकते क्योंकि जो तनाव उस वक्त पुलिस महसूस करती है कि कहीं लड़के को जान से नहीं मार दिया जाए और हमारी सारी मेहनत बेकार ना हो जाए।  धन्यवाद, जय हिन्द, जय भारत।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर