उत्तर प्रदेश : आगरा में इस्लाम के साथ यह क्या हुआ ?

Subscribe






Share




  • National News

राकेश कन्नौजिया

टीटीआई न्यूज़

आगरा 9 अगस्त 2020

 

थाना सदर नौलक्खा में शातिरोने ऐसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जिससे गरीब इस्लाम कंगाल हो गया। नौलक्खा निवासी इस्लाम नौलक्खा में फुटपाथ पर फल की दुकान लगाता है, रात 1:00 बजे के आसपास शरारती तत्वों ने दुकान में आग लगा दी।

इस्लाम का कहना है कि रात 12:00 बजे दुकान बंद करके गया था। 1:00 बजे के आसपास आग लगने की जानकारी मिली।

आग लगने से अच्छा खासा नुकसान फल विक्रेता को हुआ है। कर्ज लेकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के चलते फल भरवाए  थे। करीब ₹60000 का नुकसान हो गया है, 23 तख्त, प्लास्टिक के डब्बे, बक्से और ₹5000 की नकदी भी जल गई। 

लॉकडाउन के चलते पहले से ही गरीब तबका परेशान हैं, ऐसे में आग लगने से इस्लाम और परिवार के लोग सदमे में हैं। इस्लाम की आंखों से आंसू टपक रहे हैं। बेवस इस्लाम आग के मंजर को देख रहा है। जिस तरह से पूरी दुकान जली, उसे देखकर लगता है कि कोई ज्वलन्तसील पदार्थ डालकर आग लगाई गई है।

क्योंकि रविवार को तेज बारिश के चलते सब सामान भीगा हुआ था। आग से पूरे परिवार को गहरा धक्का लगा है।

अब सवाल ये उठता है कि आखिर आग किन लोगों ने किस मकसद से लगाई। 

एक दुकान पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी नीचे की तरफ मुड़ा हुआ है। ऐसा लगता है कि आग लगाने से पहले कैमरे का रुख बदल दिया गया है।

देखना होगा कि गरीब की दुकान में लगी आग के कारणों का पता पुलिस लगा पाती है या नहीं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर