उत्तर प्रदेश, मथुरा : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण का किया वितरण

Subscribe






Share




  • States News

चन्दन सैनी

मथुरा 4 दिसंबर 2020

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में नवोउज्जल फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण व 10 ट्राई साइकिल का किया गया वितरण। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में मथुरा के मसानी लिंक रोड स्थित नेशनल चैंबर भवन मे एक कार्यक्रम अयोजित किया गया, जिसमें फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। कर्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग जनों की सहायता करना भगवान की सेवा करने के समान है।

विशिष्ट अतिथि श्री ओम प्रकाश बंसल ने कहा कि दिव्यांगजन भले ही शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं लेकिन यह मानसिक रूप से हम लोगों से कहीं अधिक मजबूत होते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक प्रांत प्रमुख कुटुंब प्रबोधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत ने कहा कि दिव्यांग जनों की सहायता करना उनको प्रोत्साहित करने के समान है।

लवली नौलख्खा ने अपने विचार से कहा कि *सरकार दिवायंग को 500 रूपये देती हैं अगर सरकार दिवायंग को उसके लायक कोई काम दे तो वह आत्मनिर्भर की भूमिका निभा सकता है, इस अवसर पर रविंद्र जैन गंगाधर अरोड़ा मनोज अग्रवाल साड़ी वाले योगेंद्र सिंह अन्नपूर्णा बलराम अंकित गोस्वामी पवन पटेल ठाकुर, मीनू अग्रवाल खुशबू मिश्रा, सीमा यादव कन्हैया लाल, सतीश शर्मा धरमपाल चोधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर