कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, सदियों रहा है दुश्मन दौरे जहां हमारा, हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा!
जो कराते शटडाउन, उनको अपना शटर डाउन होने का बड़ा भय, सच्चाई का करना चाहते शटर डाउन, कभी हो पाएगा?
सर से चादर, बदन से कबा ले गई, ज़िंदगी हम फ़क़ीरों से क्या ले गई? मेरी मुट्ठी में सूखे हुए फूल थे, खुशबुओं को उड़ाकर हवा ले गई!
भक्तों के लिए सदैव प्रासंगिक भजन- तूफ़ान-आंधियों में तुमने ही मुझको थामा, तुम कृष्ण बनके आए, मैं जब बना सुदामा!
भले सरकार संरक्षित हो, अपराध कभी राज धर्म नहीं, पाप ही माना जाएगा, अधर्म का भुगतना होगा भारी खामियाजा!
सब उपकरण, विद्युत प्रभु, नहीं किसके अंदर? सबके साथ प्रभु! जो अपने हिय रखाते प्रभु, रहते सदैव उनके साथ प्रभु!
आज का पैरोडी शेर - बंसी वारे को मिटा सको तो मिटा दो खुशी-खुशी, मगर कभी-कभी बंसी वारा बहुत याद आएगा।
मिनट-मिनट पर बिजली के जाने से क्या होता है? विद्युत उपकरण खराब होते हैं, मुआवजे का अधिकार बनता है!
और क्या होता है? और बहुत कुछ होता है, समय पर सब सामने आएगा, बंसीवारा एक-एक बात खोलकर बताएगा?
सच्ची कहानी- राजकीय संसाधन आम जनता के लिए होते हैं, राजनीति के लिए नहीं, हो रहा खुला राजनैतिक इस्तेमाल
प्रासंगिक फिल्मी गीत- क्या है, कहां है, हमें सब ख़बर है, यह जान लो, सब पर हमारी बराबर नज़र है, यह मान लो!
सच को जानो- रावण और कंस कितने बलशाली थे, उनका क्या हुआ? बंसीवारा अहंकार किसी का नहीं रहने देता है!
सत्ता का नशा जिसके सर चढ़कर बोलता है, वह सरेआम कांड करता है, याद रहे वक्त बदलने में वक्त नहीं लगता है!
होश उड़ाने वाली सच्चाइयां, अब नहीं खुलनी बाकी, जन-जन को सब ख़बर, टीटीआई न्यूज़ पर टिकी सबकी नज़र!
मथुरा के एक क्षेत्र में मिनट-मिनट पर आ-जा रही बिजली, विभाग का नहीं कोई दोष, सरकार करा रही विशेष कार्य?
सत्य- भक्त-भक्त में अंतर होता है, भक्ति का ढोंग करने वाला भक्त नहीं होता है और सच्चा भक्त कभी अशक्त नहीं होता है!
दाल में काला या पूरी दाल ही काली- जो कहते जन-जन उनके साथ, साम-दाम-दंड-भेद के साथ ओछे हथकंडे भी अपनाते?
देश-प्रदेश में ऐसे-ऐसे तीस मार खां, जो छोटे-छोटे यूट्यूब चैनल्स तक से हैं डरते, इसलिए "अवैध नियंत्रण" हैं रखते!
यही करना/कराना है तो फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार वाले क़ानून को ही ख़त्म क्यों नहीं कर देते?
ज़ेहन में कौंधता सवाल- लूट इंसान करे तो वह लुटेरा कहलाता है, सरकारें ठेका उठाकर कराएं तो राजधर्म हो जाता है?
टीटीआई न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर देख-सुन आप नेता संजय सिंह का बयान, बोला पढ़ा-लिखा युवा- "यह सच बोलता है!"
सच्चा फिल्मी गीत- मझधार में नैया डोले तो माझी पार लगाए, माझी जो नाव डुबोए, उसे कौन बचाए?
पैरोडी भजन- बन न सको भगवान पर चढ़ने वाला पुष्प तो परमपिता परमेश्वर के परिवार में कांटे बनकर भी मत रहना!
युग का भजन- कलयुग है कर्मों का युग, जो जैसा खेल रचाएगा, अपने कर्मों का फल प्राणी, जग में वैसा पाएगा!
आज का शेर - जब से चला हूं मेरी मंज़िल पे नज़र है, मैंने कभी मील का पत्थर नहीं देखा!
आज का बब्बर शेर - जो ज़ुल्म के खंजर हैं, उनको यह ख़बर कर दो, ऊपर वाले की लाठी में आवाज़ नहीं होती!
जब तक पापों का प्रायश्चित नहीं हो जाता, कष्ट कभी नहीं कटते, पानी पिला-पिलाकर मारता अखिल ब्रह्मांड नायक!
सच्चाई के साथ जीने वालों के जीवन में चैन सदैव रहता है, लुटेरों के पास चाहे जितने चेन हों, वे सदैव बेचैन ही रहेंगे!
दूसरों के माल का हरण करने/कराने वाले खुद को मालदार समझ भले लें मगर होते नहीं हैं, मालमारू ही माने जाते हैं!
सच्चा भजन- बाबा भूतेश्वर भोलेनाथ बाबा भोले हैं, भोले हैं, बड़े भोले हैं, इनके गले में सर्पों की माल, कि बाबा भोले हैं!
रहीम का सच्चा दोहा- जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकत कुसंग। चंदन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग॥
अर्थात् जो व्यक्ति अच्छे स्वभाव का होता है, कुसंग भी कर सकता है, बुरी संगति भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाती है।
जैसे ज़हरीले साँप चन्दन के वृक्ष से लिपटे रहने के बावजूद उस पर अपना कोई ज़हरीला प्रभाव नहीं छोड़ पाते हैं!
कालों का काल महाकाल- अकाल मौत वह मरे, जो काम करे चांडाल का, काल उसका क्या करे, जो भक्त महाकाल का!
जय श्री गणेश- आज बुधवार है, विघ्न विनाशक भगवान श्री गणेश का वार है, सच्चे मन से जो कोई पूजे, उसका बेड़ा पार है!
कहने वाले जो कह गए, हम उसका अनुभव करके कह रहे कि यह पूर्ण सत्य है- जब शंकर सहाय तो भयंकर काह है?
सत्य कहते संत- मनुष्य रूप में कुछ पशु भी कर रहे धरा पर विचरण, मध्य प्रदेश के मंदसौर का भाजपा नेता उदाहरण!
कई बार नीचे वालों को गुमान हो जाता है कि जो चल रहा है, उनसे चल रहा है, भूल जाते हैं कि वे किससे चल रहे हैं?
यूजर स्टेटस- युद्ध नहीं जिनके जीवन में, वह भी बड़े अभागे होंगे, या तो उन्होंने प्रण तोड़ा होगा या फिर रण छोड़ा होगा!
अक्षौहिणी सेनाओं वाले कौरवों से एक अकेला अर्जुन युद्ध बिल्कुल जीत सकता है, बशर्ते बंसीवारा उसका सारथी हो!
सत्य - परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, परिश्रम जिनसे नहीं होता, लूट से उन्हें पाप ही पल्ले पड़ते, पुण्य नहीं मिलते!
हवा में उड़ना और उड़ाना हर एक के बस की बात नहीं होती, देशभक्त जांबाज़ों में ये गुण बंसीवारा कूट-कूट कर भरता है!
बंसीवारे को जब कोई हवा में उड़ाना चाहता है, बंसीवारा ऐसी लीला रचाता है- 'बंसीवारे को पायलट बना पार लगाता है!'
सत्ता के मद में चूर नेताओं के प्रकाश में आने लगे कुकृत्य, गाड़ी गंदी न कर हाईवे पर किया महिला के साथ दुष्कर्म!
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सरेआम सेक्स करने वाला मध्य प्रदेश के मंदसौर का धाकड़ भाजपा नेता मनोहर लाल गिरफ़्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर दूसरी बार आसीन डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिखाया गया पद का मद बंसीवारा कर रहा चूर-चूर
अमेरिका की हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के दाख़िलों पर राष्ट्रपति द्वारा लगाई गई रोक पर अमेरिकी कोर्ट की रोक
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत में आईफोन की फैक्ट्री लगाने पर 25% टैरिफ लगाने की कही बात, एप्पल सहमत नहीं!
भारत की जवाबी कार्यवाही के बाद पाक व्दारा पुंछ में की गई गोलाबारी से हताहत लोगों के परिवारों से मिले राहुल गांधी
सत्य- जिन समर्थों और समर्थकों के अपराध प्राधिकारियों द्वारा रफा-दफा कर दिए जाते हैं, उन्हें बंसीवारा दंड देता है!
साइबर क्राइम के दौर में विधायिका और गोदी मीडिया से अधिक आईटी एक्सपर्ट दोषी, पैसे के लिए किया सब कुछ?
मीडिया को करना चाहिए विचार- कौन सा समाचार लगे, कौन सा नहीं, यह किसका अधिकार, अधिकार बिकता है?
पूछने पर एक ग़रीब मजदूर ने कितना प्रेरक जवाब दिया- "बेईमानी अस्पताल में डॉक्टर के सामने नज़र आती है!"
बेईमानों को आज नहीं तो कल डॉक्टर के पास जाना ही पड़ेगा, देश-दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर हमारा प्यारा बंसीवारा!
देश काल और परिस्थितियां चाहे जैसी हों, कर्तव्य पालन में आपकी ईमानदारी दिखनी चाहिए, सच्चाई नज़र आनी चाहिए!
मीडिया कभी न भूले- दबे न जो, झुके न जो, मिटे न जो, हम वो इंकलाब हैं, हर ग़रीब, हर शहीद का हम ही तो इंतखाब हैं!
जब-जब इस धरती पर धर्म की हानि और अधर्म का प्रावल्य हो जाता है, तब-तब ही मैं जन्म लेता हूं- योगेश्वर श्री कृष्ण!
खुद को भक्त कहने वाला हर शख़्स भक्त नहीं होता, भक्त-भक्त में अंतर होता है, रावण भी शिवभक्त बताया गया था!
भारतीय लोकतंत्र के चार आधारभूत स्तंभ, एक विधायिका ने शेष तीनों स्तंभ खुद किए कमजोर, राजशाही की मंशा!
प्रसिद्ध कविता- वियोगी होगा पहला कवि, आह से उपजा होगा गान, निकलकर आँखों से चुपचाप, बही होगी कविता अनजान!
योद्धा होगा पहला कवि, युद्ध से निकला होगा गान,
निकलकर रणक्षेत्र से खुलेआम, बही होगी कविता महान। - सुमित्रानंदन पंत
हरि ने यह क्या हर लिया, क्या कर डाला, जिसके जरिए छुलवाईं बुलंदियां, उसी मीडिया को छलनी करवा डाला?
विनाश काले विपरीत बुद्धि- "बंसीवारा यह करता है, जिससे नाराज़ होता है, उससे उसका बुद्धि-विवेक हर लेता है!"
मजदूर दिवस वाले मई माह में देश-दुनिया के पत्रकारों के दिलों में ईडी ने लगाई आग़- "दुनियाभर के पत्रकारों एक हों!"
आज की सच्चाई यही है कि आज कोई सच्चाई नहीं बयां कर रहा, सब रहे डर, "बयां करने पर हो न जाए कार्रवाई?"
अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा सोशल मीडिया का हीरो युवा, ठनका नज़र आता माथा, देखें क्या रिजल्ट आता?
श्री कृष्ण नगरी मथुरा में पुलिस वाले तक जेल चले जाते हैं, मगर श्रद्धालुओं के लुटेरों को जेल भेजे, ऐसा अफ़सर नहीं आता!
सोशल मीडिया का हीरो युवा, उस युवा की बदल गई हवा, हीरो को हर जगह दिखा परिणाम जीरो तो बदल गया मूड!
अब चाहे लाख चैनलों को बंद और खबरों को मैनेज कराते फिरो, बात जो नहीं फैलने देना चाहते थे, बुरी तरह फैल गई!
बंसी वारे ने नहीं की कभी अपने मन की बात, बंसी वारे ने रखी सदैव जन-जन की बात, मत मानो, इंटेलिजेंस से पूछ लो!
श्री कृष्ण नगरी में धर्म के ठेकेदारों ने मचा रखी चहुं ओर लूट, श्रद्धालुओं से ही नहीं लूटमार, नागरिकों से भी लूट!
मथुरा-वृंदावन की अटी नालियां, अटे नाले मगर सफाई के नाम पर हो जाते घोटाले, सफाई होती तो जल भराव होता?
मथुरा-वृंदावन नगर निगम में घोटाले ही घोटाले, लिबास जिनके झकास सफेद, धंधे उनके घनघोर काले ही काले!
पैरोडी गीत- मथुरा-वृंदावन में अंधेर मचा है, खाज-खुजली वाले पानी का मुआवजा देने की बजाय मांगा जा रहा मोटा टैक्स!
प्रश्न- जिस नगर निगम से साल भर में नहीं बन पाई पानी की 1 टंकी, उसे चुल्लू भर पानी में नहीं डूब मरना चाहिए?
मथुरा-वृंदावन में किस-किस जगह की जा रही खुजली वाले पानी की आपूर्ति, कहां-कहां हो रही मीठे पानी की सप्लाई?
बेईमानी से हराए गए मथुरा-वृंदावन मेयर पद के सपा प्रत्याशी तुलसीराम ने पहले ही कहा था- 250% तक होगी कर वृध्दि!
किसका टैक्स मांग रहा निगम, कहां-कहां करा रहा सफाई, क्या दे रहा मीठे जल की सप्लाई, हो सकता टैक्स अप्लाई?
सदैव प्रासंगिक गीत- यह जो पब्लिक है, यह सब जानती है, यह पब्लिक है, अंदर क्या है, बाहर क्या है, सब कुछ पहचानती है!
ये चाहे तो सर पे बैठा दे, ये चाहे तो नीचे, पहले भागो इसके पीछे, फिर भागे यह पीछे, ये रुठे तो, दिल टूटे तो तौबा कहां फिर मानती है?
आज का विचार - हमेशा हवा में रहने वालों को पता नहीं चल पाता कि धरा पर क्या चल रहा है? (बदल गई हवा)
मीठे जल के नाम पर खुजली वाले पानी की आपूर्ति, लोगों को खाज-खुजली कराने का जिसे देना चाहिए मुआवजा,
वह मथुरा-वृंदावन नगर निगम अपने आप को समझ रहा सुप्रीम कोर्ट, सुविधाओं पर नहीं ध्यान, चाहिएं नोट और वोट
सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम मथुरा-वृंदावन नगर निगम टैक्स के भेज रहा मोटे-मोटे बिल!
भगवान की मर्जी के बगैर कुछ नहीं होता है, लाख कोशिशें करके देख लो, होगा वही, जो बंसीवारे ने लिख रखा होगा!
भक्त क्या चाहता है? भक्त चाहता है सब भक्तों का भला, भक्त नहीं चाहता अपना चेन, भक्त चाहता- "सबका चैन!"
पाप कर्म से डरें, पाप एक अंधियारा है, दु:ख है, विपत्ति है, विघ्न है, जो हम कर देते हैं, वह जमा रहता है, दंड देता है!
देश को कुकृत्यों की भट्टी में झोंकने वाले सफ़ेदपोश चाहते हैं कि इतिहास में उनका नाम समाजसेवी के रूप में दर्ज हो!
पूछा है तो सुनो साथियों, आज देश का यह हाल- गेम खेलो, लाखों/करोड़ों कमाओ, ध्यान रहे- "इसमें जोखिम संभव है!"
आम जनता को भोली-भाली मान भले लिया जाए मगर वह सबसे अधिक समझदार होती है, इसलिए चुप रहती है!
प्रभु की लीला ऐसी, उनके किसी सच्चे भक्त का अगर कोई अहित भी करता है तो प्रभु उसे उसके हित में बदल देते हैं!
परमेश्वर के चरणों में जिसकी भी श्रद्धा अगाध, दृढ़ विश्वास और पूर्ण समर्पण, सारी शक्तियां रहतीं उसके लिए मित्रवत!
आप देख रहे हैं बृज का सबसे प्राचीन, प्रमाणित, शिक्षा एवं ज्ञानप्रद और मनोरंजक टीटीआई न्यूज़ : आपका अपना नेटवर्क
You Are Watching An Exclusive Informative, Devotional & Entertainment Network TTI News Your Own Network