अन्नपूर्णा फाउंडेशन ने लगातार दूसरी बार भी वैक्सीनेशन कैंप का किया आयोजन

Subscribe






Share




  • Health

#अन्नपूर्णाफाउंडेशनकेतत्वाधानमेंलगादूसरा #वैक्सीनेशन_कैंप

योगेश वर्मा टीटीआई न्यूज़ 

मथुरा। जरूरतमंद असहाय गरीबों को भोजन और कपड़ा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्नपूर्णा फाउंडेशन ने लगातार दूसरी बार भी वैक्सीनेशन कैंप का किया आयोजन 485 लोगों ने लगवाई वैक्सीन।

आज मसानी स्थित चित्रकूट धाम पर अन्नपूर्णा फाउंडेशन द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वैक्सीन लगवाई।

वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ मां अन्नपूर्णा के चित्रपट के सामने दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि रामलीला सभा के सभापति और प्रमुख उद्योगपति जयंती प्रसाद अग्रवाल ने किया, दीप प्रज्वलन  प्रमुख समाज सेवी प्रमोद गर्ग कसेरे, राजेंद्र अग्रवाल हाथी वाले ने संयुक्त रूप से किया और साथ ही पूर्व न्यायाधीश मनोहर लाल अग्रवाल सहित सभी अन्न मित्र मौजूद रहे।

अन्नपूर्णा फाउंडेशन के वैक्सीनेशन कैंप में पधारे जयंती प्रसाद अग्रवाल ने वैक्सीनेशन के बारे में बताया कि जिस तरह से अन्नपूर्णा फाउंडेशन द्वारा निरंतर जरूरतमंद और गरीबों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है उसी को देखते हुए आज अन्नपूर्णा फाउंडेशन द्वारा अपना दूसरा वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया यह बहुत सराहनीय कार्य और उनका सहयोग हमेशा फाउंडेशन के साथ बना रहेगा।

प्रमोद गर्ग कसेरे ने वैक्सीनेशन कैंप में केंद्र उत्तर प्रदेश की सरकार को सरहाते हुए कहा कि सरकार द्वारा सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने की योजना बनाई है वह बहुत अच्छी है और आगे भी सरकार की ऐसी ही योजना चलती रहेंगी।

वैक्सीनेशन कैंप में पधारे राजेंद्र अग्रवाल हाथी वालों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित अन्नपूर्णा फाउंडेशन के सभी अन्नमित्रों की मेहनत की भूरी भूरी प्रशंसा की।

वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाने में राहुल अग्रवाल, गौरव गोयल, केतन गुप्ता, कन्हैया अग्रवाल, भरत गर्ग,मुकेश गुप्ता, गज्जू लाला ,तनुज अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, जय गोपाल, सोनू अग्रवाल हाथी वाले रितेश अग्रवाल, योगेश वर्मा,अम्बरीष गर्ग सहित सभी अन्नमित्र मौजूद रहे।

यह भी देखें 

यमुना मैया के आज के मंगला दर्शन 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर