वृन्दावन पुलिस ने पकड़ा आंध्र प्रदेश से आये स्नेचरों का ग्रुप

Subscribe






Share




  • Crime

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (22-03-2021)

होली का पर्व क्या आया, मानो पर्स व चैन स्नेचरों की तो चांदी हो गई हो।

देश के विभिन्न राज्यों से स्नेचरों ने गिरोह बनाकर वृन्दावन के प्रमुख मंदिरों के आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

जिसमें कुछ फीसदी श्रद्धालु ऐसे होते हैं जो पुलिस तक गुहार लगाने के वास्ते पहुंच जाते हैं और बाकी तो किस्मत को कोसते हुये वापस अपने गन्तव्य को लौट जाते हैं।

अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे पीड़ित श्रद्धालु अपने जहन में वृन्दावन की कौन सी छवि को बसाकर ले जाते होंगे!

वृन्दावन की अच्छी और अमिट छाप को बरकरार बनाये रखने हेतु एसएसपी गौरव ग्रोवर के निर्देशन में थाना प्रभारी अनुज कुमार और बांके बिहारी चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र शर्मा की केमिस्ट्री के चलते क्षेत्र में आने वाले अंतरराज्यीय स्नेचरों में भय का माहौल बना हुआ है।

अनुज- शैलेन्द्र बांके बिहारी मन्दिर व वृन्दावन के प्रमुख मंदिरों से स्नेचरों को मुकम्मल रूप से सीखचों के पीछे भेजने के लिए दृढ संकल्पित हैं।

इसी क्रम में आज सोमवार को इन दोनों पुलिस अधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आंध्र प्रदेश से आये एक स्नेचरों के गिरोह को जुगल घाट से पुलिस ने दबोच लिया।

जिसका सहयोग भरतपुर निवासी संगीता कर रही थी।

स्नेचरों के इस ग्रुप में दो महिला समेत पांच पुरुष भी शामिल हैं।

जिनके नाम इटटा शुक्लाचारी, कृष्णा, नरसिम्हा, विनय कुमार, सुब्रह्मण्यम, नागलक्ष्मी और संगीता बताया गया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से 23600 रुपये नगद, 360 ग्राम एलप्रजोलाम, दो चैन कटी हुई और दो चैन कटर बरामद किये हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजवीर सिंह, हैड कांस्टेबल सुधीर कुमार, आरक्षी मोहित धामा, आकाश कुमार, महेन्द्र कुमार, महिला आरक्षी आलेश और रजनी वर्मा भी मौजूद रहीं।

पकड़े गये सभी स्नेचरों का पुलिस ने मेडिकल टेस्ट कराकर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर