हाइवे से आने वाले सभी मार्गों पर लगें कुम्भ के चित्र

Subscribe






Share




  • States News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (30-01-2021)

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आनन्द वाटिका स्थित सनातन संस्कार धाम में कुंभ मेला शिविर के मद्देनजर आयोजित की गई। जिसमें महासभा के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग करते हुये कहा है कि वृंदावन में जितने भी मार्ग हाईवे से मिलते हैं उन सभी मार्गों पर कुंभ का चित्र देते हुए भव्य द्वार लगना चाहिए।

जिससे वृंदावन कुंभ का आम जनमानस तक प्रचार-प्रसार हो सके। महासभा के नगर अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा है कि कुंभ मेला शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन बसों का इंतजाम करे। मथुरा रेलवे स्टेशन से वृंदावन कुंभ मेला क्षेत्र तक, यमुना एक्सप्रेस वे से कुंभ मेला क्षेत्र और छटीकरा nh2 से कुंभ मेला क्षेत्र तक बसों की सेवा उपलब्ध कराई जाए। कुंभ मेला क्षेत्र का एक मानचित्र सभी चौराहों पर लगाया जाए। जिससे आम जनमानस भी कुंभ का दर्शन कर सके।

राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि यह कुंभ ऐतिहासिक होना चाहिए प्रशासन जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय है अपितु नगर में जितने भी कार्य चल रहे हैं उनकी गति बढ़ाई जाए। काफी कार्य आधे अधूरे पड़े हुए हैं कुंभ मेला तक जाने वाले मार्ग भी अवरुद्ध हैं। उनको पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाए जाएं एवं बंदरों से बचाव हेतु कुंभ में लंगूरों की व्यवस्था की जाए।

संयोजक आचार्य बद्रीश ने कहा कि कुंभ पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे इसके लिए अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था हो, विद्युत व्यवस्था, यमुना में स्वच्छ जल की व्यवस्था आदि की जाए। यदुनंदन महाराज कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा जो 40 दिन का सेवा शिविर लगा रही है। यह प्रशासन के सहयोग के लिए भी  रहेगा और इसमें अनेक व्रज संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। 

इस अवसर पर मदन गोपाल बैनर्जी, बालकिशन शर्मा, बालो पंडित, ईश्वर चंद्र रावत, रवि शास्त्री, गुलशन चतुर्वेदी, जितेंद्र शास्त्री, बृजेश गिरि, विष्णु शर्मा, प्रदीप गोस्वामी, राजेंद्र शास्त्री, रामदेव शास्त्री, विजय शर्मा और बृजेश शर्मा गली वाले उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर