उत्तर प्रदेश, मथुरा : अमर उजाला के पत्रकार दिनेश शर्मा का असामयिक निधन

Subscribe






Share




  • States News

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 12 सितंबर 2020 

अमर उजाला के पत्रकार रहे दिनेश शर्मा के असामयिक दु:खद निधन की खबर है। वे पिछले 5 सालों से कैंसर से पीड़ित थे। मथुरा के मोती कुंज चंदन वन के रहने वाले 45 वर्षीय श्री शर्मा एक बेहद सरल स्वभाव के सीधे-साधे और भले पत्रकार थे। वे मृदुभाषी और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी भी थे। उनके असामयिक निधन की खबर से मथुरा के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

टीटीआई न्यूज़ श्री शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है और उनकी आत्मा आत्मिक शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है।

अमर उजाला और हिंदुस्तान के पूर्व ब्यूरो चीफ किशन चतुर्वेदी के दिनेश शर्मा के बारे में उद्गगार . .

एक यशस्वी और पत्रकारिता के मूल्यों का निर्वाह करने वाला युवक दिनेश शर्मा इस दुनिया से चला गया। छोटे भाई के समान परमप्रिय दिनेश ने अमर उजाला मथुरा से मेरे समय में पत्रकारिता शुरू की थी। दिनेश ने कितनी जल्दी काम सीखा था, ये देखकर मैं भी मन ही मन उसकी सराहना करता था। बहुत ही जल्दी उसने अपने परिश्रम से मथुरा के समर्पित पत्रकारों में अपना नाम जोड़ लिया। अपने अच्छे आचरण के चलते मेरा बहुत प्रिय हो गया। मेरे छोटे भाई के समान मेरी जिंदगी में प्रवेश कर गया। उसका हालचाल लेते रहना मेरी दिनचर्या में शामिल था। अचानक एक दिन मालूम पड़ा कि उसकी ऐड़ी में एक छोटी सी फुंसीनुमा वृद्धि ने कैंसर का रूप ले लिया। इलाज कराते-कराते दिल्ली के एम्स तक पहुंच गया और आज उसके दुनिया से विदाई की सूचना मिली।

अनेक गुणों से युक्त दिनेश का जाना झकझोर गया है। इनके छोटे भाई चंद्रप्रकाश गुड़गांव में रहते हैं, उन्होंने दिनेश के उपचार के लिए अथक परिश्रम और सामर्थ्य से अधिक धन व्यय किया। लेकिन प्रभु को दया नहीं आई। भाई दिनेश के एक बेटा है, बहुत बुद्धिमान और चंचल। भाई चंद्रप्रकाश से मैं निरंतर संपर्क में था, दिनेश के स्वास्थ्य को लेकर। हे भगवान। ईश्वर दिनेश की आत्मा को सद्गति देना, अपने चरणों में विराजना, वो इसके योग्य है। परिवार को इतनी शक्ति देना कि वह इस दु:ख को सहन कर सके।

अमर उजाला की ही पूर्व ब्यूरो चीफ चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार के उद्गार . . .

कम उम्र में दिनेश जी का चले जाना बहुत ही दु:खद खबर है. वह बेहद सज्जन और सभी का आदर-सम्मान करने वाले शख्स थे। वह अपने पिताजी की तरह हर किसी के लिए बहुत मददगार थे. अमर उजाला में मेरे साथ काफ़ी समय कार्य किया था। एक गंभीर रिपोर्टर थे। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। 

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनकी पत्नी व बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को धैर्य प्रदान करे।

ऊं शांति ऊं शांति..

बृज प्रेस क्लब से जुड़े सभी ब्रज क्षेत्र के पत्रकार साथी श्री शर्मा जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।

श्री शर्मा के निधन पर वरिष्ठ पत्रकार अनंत स्वरूप बाजपेई बाजपेई देशभक्त, दिलीप चतुर्वेदी, बृज  प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, महामंत्री पवन नवरत्न, नागेश शर्मा, विनीत मिश्र, महेश रावत, किशन चतुर्वेदी, अशोक बंसल, विनोद चूड़ामणि, उपेंद्र त्रिपाठी, सीपी सिंह सिकरवार, मदन गोपाल शर्मा, नितिन गौतम, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, राजकुमार गौतम, पवन गौतम, मोहन श्याम शर्मा, कैलाश गुप्ता, अनिल सारस्वत, अमित श्रीवास्तव गोल्डी, रवि यादव, कन्हैया उपाध्याय, नागेंद्र राठौर, राजेश भाटिया, मातुल शर्मा, अनूप शर्मा, रवि चौधरी, सुरेश सैनी, रामकुमार रौतेला, अनु शर्मा मोहन श्याम रावत, प्रवेश चतुर्वेदी, रोमी रावत, हरविंद्र चतुर्वेदी, धाराजीत सारस्वत, गौरव चौधरी, रईस कुरैशी, मुकेश कुशवाह, अनिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, इकरार अली, केके अरोड़ा, गिरीश ठाकुर, अशफाक चौधरी, वकील कुरैशी, प्रवीण शर्मा, खलील अहमद, निरंजन धुरंधर, दिनेश आचार्य, अनेक सिंह, जाहिद कुरैशी, मधुसूदन शर्मा, हेमंत शर्मा, बॉबी मिश्रा, अरुण चतुर्वेदी, गजेंद्र चौधरी, वीएस छौंकर, अनिल शर्मा, कालीचरण बिंदल आदि ने शोक व्यक्त किया है।

 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर