उत्तर प्रदेश, मथुरा : कोसी में डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

Subscribe






Share




  • States News

मनीष अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

कोसीकलां (मथुरा) 17 अक्टूबर 2020

शुक्रवार को कोसीकलां रेलवे स्टेशन का रेलवे डीआरएम सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर एवं रेलवे विभाग के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो को लेकर निरीक्षण किया।

शुक्रवार को कोसीकलां रैलवे स्टेशन का रैलवे डी आर एम सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर एवं रेलवे विभाग के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो को लेकर निरीक्षण किया। जिसमें नव निर्माण रैलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, बैरंग, रैलवे लाइन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य कर रहे मजदूरो से बार्ता कर अधिकारियों से जानकारी ली।

वहीं कुछ जगह निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर नाराजगी दिखाते हुए डी आर एम ने साथ मे मौजूद सम्बंधित अधिकारियों को सुधार करनें के निर्देश भी दिए और निर्माण कार्य मे तेजी लाने के लिए कहा। इस दौरान प्लेटफार्म एवं अधिकारियों के लिए बनाए जा रहे आवासों में लगाई जा रही घटिया सामिग्री की शिकायत मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों से जांच कराने की बात कहते हुए जानकारी दी।

रैलवे विभाग के द्वारा कोसीकला के स्टेशन को चाक चोबन्ध व्यवस्थाओं के अनुरूप बनाये जाने को लेकर निरीक्षण करने के बाद रैलवे डी आर एम सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रैलवे परिसर में निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को परखा गया है। सभी कार्य सही तरीके से कराए जा रहे है।

थोड़ी कुछ खामियां मिलने पर अधिकारियों को निर्देश दे दिए है। जिनको सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा सही कराया जाएगा।और जल्द ही कोसीकला स्टेशन से अपने गंतव्य को जाने वाले यात्रियों को सुलभ यात्रा तय करने के लिए समुचित व्यवस्थाएं रेलवे परिसर में मिलेगी। जिससे किसी भी यात्री को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो सके।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर