नाराज़ बेटे ने की पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

Subscribe






Share




  • National News

मिर्जापुर ब्रेकिंग

दिव्यांजली पाण्डेय

टीटीआई न्यूज़ 

30 मई 2021 

मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के गूलपुर मुहल्ले में बेटे ने कुल्हाड़ी से काटा पिता का गला,

घटना के बाद भागने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा,

घटना स्थल पर मय फोर्स पहुंचे प्रभारी निरीक्षक एडीशनल एसपी व सीओ लालगंज ने मामले की किया जांच पड़ताल

मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के गूलपुर मुहल्ले में  पिता द्वारा बगल के गांव के एक व्यक्ति को जमीन बेचने से नाराज़ पहली पत्नी के बड़े बेटे रामबाबू ने पिता कल्लन कोल 45 से कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से काट कर बेरहमी से निर्मम हत्या कर दिया।

 पिता की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हत्या कर युवक भागने लगा।गूलपुर गांव निवासी कल्लन कोल 45 वर्ष की दो शादियां हुई थी।

पहली औरत कुसुम ने शादी के दस वर्ष बाद कल्लन को छोड़कर बच्चों के साथ उसके बड़े भाई अविवाहित श्रीराम कोल के साथ रहने लगी पहली पत्नी के छोड़ने के बाद कल्लन आठ वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थानांतर्गत हाटा गांव निवासी कुसुम से शादी कर लिया।पहली पत्नी का बेटा रामबाबू पिता से जमीन में अपना हिस्सा मांग रहा था। ग्रामीणों ने बताया किकल्लन के पास ढाई बीघा जमीन थी जिसमें लगभग  दस बिस्वा जमीन कल्लन ने एक सप्ताह पूर्व पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया था और एक नई बाइक खरीदी थी। जमीन बेचने पर कल्लन के बड़े लड़के रामबाबू ने एतराज जताया किया और कल्लन के घर दोपहर के करीब कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और कहासुनी करने लगा इसी दौरान बेटे राम बाबू ने गुस्से में आकर पिता के गर्दन तथा शरीर के अन्य हिस्सों में कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया पिता की चीख-पुकार सुनकर अगल बगल के लोग दौड़े लेकिन रामबाबू के हाथ में कुल्हाड़ी देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई। रामबाबू ने कुल्हाड़ी से शरीर के कई हिस्सों में काटकर निर्मम हत्या कर दी और भागने की कोशिश करने लगा इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी मतवार रामनगीना यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से हत्यारे रामबाबू तथा कल्लन के बड़े भाई श्रीराम को गिरफ्तार कर लिया।घटना के एक घंटे बाद एडीशनल एसपी महेश सिंह अत्रि और सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की।

जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय रामबाबू अविवाहित है और जमीन में अपना हिस्सा मांग रहा था लेकिन चोरी से जमीन बेचने पर नाराज होकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दिया।घटना के समय कल्लन कोल की दूसरी पत्नी कुसुम अपने मायके गई हुई थी और वह घर पर अकेला था। ग्रामीणों ने बताया कि दूसरी पत्नी एक महीने से ज्यादा समय से बच्चों को लेकर मायके में है।कल्लन की दूसरी पत्नी से सात वर्षीय एक पुत्र सूरज और पांच वर्षीया एक पुत्री पूनम है।घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा और तरह तरह की चर्चाएं होती रही।

 इस संबंध में एडीशनल एसपी महेश सिंह अत्रि ने बताया कि पिता की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही कल्लन के बड़े भाई श्रीराम को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर