अगर इसी तरह क़ानून पास करवाने हैं तो संसद सत्र क्यों बुलाते हो - केजरीवाल

Subscribe






Share




  • National News

नई दिल्ली 22 सितम्बर 2020

कृषि बिल के विरोध में आप सांसद संजय सिंह सहित 8 सांसदों ने संसद में पूरी रात विरोध प्रदर्शन किया। संजय सिंह और अन्य सांसद रात भर संसद परिसर में देश के किसानों के लिए संघर्ष करते रहे।

मच्छर, गर्मी और अन्य असुविधाओं की परवाह किए बग़ैर किसानों के लिए लड़ते रहे। वे अपने लिए कुछ नहीं माँग रहे। वो जनतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं। वे देश के किसानों के लिए संघर्षरत हैं। देशभर के किसान कह रहे हैं कि ये क़ानून किसानों को खत्म कर देंगे।

इतने ख़तरनाक क़ानूनों को बिना वोटिंग करवाए संसद से पास घोषित कर दिया? फिर संसद का क्या मतलब, चुनावों का क्या मतलब?अगर इसी तरह क़ानून पास करवाने हैं तो संसद सत्र क्यों बुलाते हो?

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर