जयतु संस्कृतम्, जयतु भारतम् के गगनभेदी उद्घोषों से गुंजायमान हुई मथुरा

Subscribe






Share




  • States News

रामदास चतुर्वेदी। मथुरा 13 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा विश्व संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृत भारती मथुरा द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत तीर्थक्षेत्र मथुरा पुरी में संस्कृत भाषा को जनसाधारण की भाषा बनाने के उद्देश्य से भव्य दिव्य संस्कृत जागरुकता शोभायात्रा निकाली गई।

यह शोभायात्रा राजकिय इण्टर कॉलेज (जी आई सी) से प्रारम्भ होकर जनरल गंज, आर्यसमाज रेलवे क्रासिंग, आर्यसमाज कन्या विद्यालय, बंगाली घाट, यमुना किनारे होकर विश्राम बाजार, ब्रिजानन्द बाजार, छत्ता बाजार, तिलकद्वार, गोड़िया मठ जवाहर हाट होकर सरस्वती शिशु मन्दिर दीनदयाल नगर पहुंची जहां शोभायात्रा के समापन पर धर्मसभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रवीन्द्र सिंह, संस्कृत भारती मथुरा जनपद अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, भाजपा नेता डा डी पी गोयल, विजय अग्रवाल बण्टा,ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी, डॉ सहदेव कृष्ण,संस्कृत भारती ब्रजप्रांत न्यास अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल, न्यास सचिव गंगाधर अरोड़ा, ब्रजप्रान्त मंत्री धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, गीता व्रती कैलाश अग्रवाल,श्यामसुंदर शर्मा,रामदास चतुर्वेदी शास्त्री, ,मदन मोहन श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, सुरेश मधुसूदन चतुर्वेदी,रामकृष्ण चतुर्वेदी एडवोकेट, विनोद चतुर्वेदी गुरु कृपा,हरस्वरुप यादव, योगेश उपाध्याय आवा, विकास वार्ष्णेय,आचार्य मुरलीधर चतुर्वेदी, अनिल पाठक, आचार्य लक्ष्मीकान्त, मनोज पाठक, विनोद चतुर्वेदी,शरद शास्त्री, पंकज ज्योतिषाचार्य, ऋषभ देव, गोविंद देव निरंजन शास्त्री, शिवम् आचार्य, आचार्य ओमप्रकाश कटेरिया महिपाल सिंह,शिवम् शर्मा, श्रीमती मंजू, श्रीमती आकांक्षा,निति, श्रुति, खुशबू दुवे,डा.संजय शर्मा,शारदा मिश्रा डा.शालिनी,पवन अवस्थी , शिवकुमार सिंह आदि भारी संख्या में उपस्थित संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा जनपद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम्, ग्रामे ग्रामे संस्कृत भाषा,नगरे नगरे संस्कृत भाषा आदि  गगनभेदी उद्घोषों के साथ संस्कृत शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में संस्कृत सप्ताह में आयोजित संस्कृत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर स्थान स्थान पर बाजारों में लोगों द्वारा शोभायात्रा पर भारी पुष्प वर्षा कर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।

धर्मसभा की अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने की और सभा का संचालन जनपद अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र ने किया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन आचार्य मुरलीधर चतुर्वेदी द्वारा दिया गया सभा का समापन रामदास चतुर्वेदी शास्त्री एवं हरस्वरुप यादव द्वारा कल्याण मंत्र से किया गया। Also Watch 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर