उत्तर प्रदेश, मथुरा : कोरोनाकाल में राज्य स्तरीय वेट् लिफ्टिंग प्रतियोगिता

Subscribe






Share




  • States News

मोहम्मद उमर कुरेशी

मथुरा 2 दिसंबर 2020

आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बिर्जापुर में स्थित आयरन किंगडम फिटनेस स्टूडियो जिम पर पन्द्रह पदक जीतकर खिलाड़ियों ने मथुरा जिले का ही नहीं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आइरन किंगडम फ़िटनेस स्टूडियो हर महीने अपने मेम्बर के लिये मोटिवेशनल कॉम्पिटिशन रखते हैं जिससे बच्चे आगे बढ़ सकें। पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग में हुई प्रातियोगिता में प्रदेश स्तर पर परचम लहराने वाले तीन खिलाड़ियों में से लोकेश ने प्रथम, सूरज सिरोही ने व्दितीय और मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर कोच आसमा खान अल्वी, इकरा बानो ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। 

आयरन किंगडम फिटनेस स्टूडियो जिम के प्रमुख हेमंत कुमार ने बताया कि इसमें जिले के सौ से अधिक वेट् लिफ्टिंग खिलाडियों ने भाग लिया।  महिला वर्ग में पहली बार जिले की खिलाड़ी ने वेट् लिफ्टिंग में प्रथम आसमा खान अल्वी, द्वितीय इकरा बानो, तृतीय चाँदनी सिरोही रहीं। खिलाड़ी को आखिरी राउंड की तीनों केटेगिरी में मात देकर विनर बनी। 52 किलोग्राम से 62 किलोग्राम प्रथम अभिषेक, सेकंड रोहित कुमार, थर्ड में विनोद कुमार मेडल जीते। 62 किलोग्राम से 72 किलोग्राम तक प्रथम सुनील कुमार, सेकंड दीपक  थर्ड निशांत विनर रहे। 72 किलोग्राम से 82 किलोग्राम तक में प्रथम सूरज प्रकाश, सेकंड विनोद यादव और थर्ड में मानवेन्द्र विनर रहे। महेंद्र 82 किलोग्राम से 92 किलोग्राम पर प्रथम में राकेश,सेकंड में कुणाल, थर्ड में बादल विनर रहे। 92 किलोग्राम में प्रथम में लोकेश, सेकंड में सूरज  सिरोही और मोहित ने थर्ड मेडल जीता। 

हेमंत कुमार ने बताया कि् मेरे द्वारा पावर लिफ्टिंग खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जाता है जो खिलाड़ियो के अच्छे प्रदर्शन से उनका सम्मान और होशला अफजाई होती है तो वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों ने देश व प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। ये उनके लगनशीलता के साथ किए अथक परिश्रम का ही परिणाम है। 

इस प्रतियोगिता से पावर लिफ्टिंग में तीन केटेगिरी में तीन-तीन मौके मिलते हैं। अंतिम राउंड में तीनों केटेगिरी में ज्यादा वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर