उत्तर प्रदेश, मथुरा : चौमुहां में प्रेम-प्रसंग के चलते ग्रामीणों ने की दो युवकों की पिटाई, एक की मौके पर हुई मौत

Subscribe






Share




  • States News

विक्रम सैनी/रॉकी गुप्ता

चौमुहां (मथुरा) 22 सितम्बर 2020

विकास खण्ड के एक गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते ग्रामीणों ने दो युवकों की पिटाई कर दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। दोनों गांवों में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए दोनों गांवों में पीएसी और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। 

सनसनीखेज वारदात वृंदावन कोतवाली की जैंंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत गाँव भरतिया की है, जहां देर रात करीब 10 बजे  पड़ोस गांव परखम गुर्जर के रहने वाला युवक साहब सिंह (22 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह अपने साथी लक्ष्मण सिंह (18 वर्ष) पुत्र मोहर सिंह को लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गांव पड़ोसी गांव भरतिया गया था, जिसकी भनक परिजन और ग्रामीणों को लग गई।

ग्रामीणों को देख दोनों युवकों ने मौके से भागने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने दोनों युवकों का घेराव कर उन्हें पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई की। ग्रामीणों को पिटाई से साहब सिह की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक लक्ष्मण को ग्रामीणों ने पिटाई करने कर बाद बंधक बना लिया।

घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस के साथ अधिकरी भी गाँव पहुंच गए और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल शख्स को ग्रामीणों के पुलिस ने ग्रामीणों के बंधन से मुक्त कराकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। 

वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें प्रेम संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं है। देर रात दोनों लड़के मजदूरी कर वापस आ रहे थे। सोमवार को वह अपना हिसाब-किताब कर रुपये लेकर आ रहे थे या तो गांव के लोगों ने उनके साथ लूट की है या फिर किसी षड्यंत्र के तहत इनकी घेरकर हत्या करने की कोशिश की गई है।

मृतक का शव गांव भरतिया के एक मकान में मिला है जबकि दूसरे युवक को वहां के ग्रामीणों ने पीटने के बाद बंधक बना लिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस को देर रात करीब 1 बजे उन्हें इस घटना की जानकारी दी थी। घटना के बाद एसएसपी डॉ. ग्रोवर ग्रोवर ने रात्रि में ही घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों गांवों में पुलिस बल तैनात करने के आदेश दे दिए थे। 

बताया गया है कि ये दोनों प्रेमी-प्रेमिका जौनाई गाँव के एक इंटर कॉलेज में पढ़ते थे, जहां से दोनों के प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई। मृत युवक कक्षा 12 का छात्र और युवती कक्षा 9 की छात्रा है। 

बहरहाल वृंदावन पुलिस मामले की जांच में गहनता से जुटी हुई है। दोनों गांवों के बीच तनाव को देखते हुए फिलहाल दोनों गांवों में एक प्लाटून पीएसी, दो क्षेत्राधिकारी, तीन इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं मृतक के परिजनों ने गांव भरतिया के साथ लोगों के खिलाफ युवक की हत्या किए जाने की तहरीर दी है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर