मथुरा जनपदस्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

रामदास चतुर्वेदी। मथुरा 02 अगस्त 2025

भाषा विभाग, उत्तरप्रदेश शासन के अधीन उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा जनपद मथुरा में संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2025 का 02 अगस्त, शनिवार को आयोजन किया गया। 

बाबू शिवनाथ अग्रवाल (बी.एस.ए. कॉलेज) मथुरा में हुए आयोजन में कक्षा 6 से 12 तक के यूपी, सीबीएसई, संस्कृत बोर्ड के 40 से अधिक प्रतिभागियों ने उपस्थित होकर संस्कृत गीत और संस्कृत सामान्यज्ञान प्रतियोगिता (बाल वर्ग) में भाग लिया। प्रथम,  द्वितीय एवं तृतीय स्थान एवं 03-03 सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्मृति चिह्न (शील्ड) एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में माननीय प्राचार्य, बी.एस.ए. कॉलेज श्री ललित मोहन शर्मा, मुख्य अतिथि के रूप में  जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा श्री रवीन्द्र सिंह उपस्थित हुए एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृत जगत के लब्धप्रतिष्ठित विद्वान् श्री राजवंशी द्विवेदी जी के सुपुत्र सेवानिवृत्त प्रोफेसर, डॉ सच्चिदानंद द्विवेदी जी उपस्थित रहे।
माननीय द्विवेदी जी ने कहा कि जनपद में संस्कृत के प्रचार–प्रसार के लिए सभी जनों को और कटिबद्ध होने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रवीन्द्र सिंह द्वारा कहा गया कि सभी बोर्ड के विद्यार्थियों का संस्कृत की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना निश्चित रूप से प्रसन्न कर रहा है।  जनपद में इसी तरह से संस्कृत की प्रतियोगिताएं लगातार चलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आगरा मंडल की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जनपद के विजेता विद्यार्थियों को मंडल स्तर पर तैयारी के लिए आवश्यक संसाधनों के लिए हम पूर्ण सहयोग करेंगे।
संस्कृत भारती व्रजप्रांत मंत्री श्री धर्मेन्द्र अग्रवाल ने कहा यह संस्कृत का युग है। नये विद्यार्थी तैयार हो रहे हैं जो प्रतियोगिताओं के माध्यम से संस्थाओं का नाम रोशन कर रहे हैं। संस्थान लखनऊ के द्वारा अत्यन्त सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

संस्थान द्वारा नामित जनपद संयोजक जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक मथुरा के डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय हाईस्कूल लोहवन की छात्रा परी रावत ने, द्वितीय स्थान श्री बलभद्र संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलदेव के छात्र वेद सौनकिया ने और तृतीय स्थान राजकीय बालिका इण्टर कालेज परखम की छात्रा रेनू ने प्राप्त किया। तीन सांत्वना पुरस्कार चित्रांशी, किशोरी कृष्ण एवं पारस सारस्वत ने प्राप्त किया।
संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (बाल वर्ग) में सेंट जुड़े एजुकेशन कॉलेज बलदेव की छात्रा वंदना गौतम ने प्रथम स्थान, श्री गुरु कार्ष्णि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमणरेती के छात्र अनुराग तिवारी एवं तरुण उपाध्याय क्रमशः द्वितीय स्थान, एवं  तृतीय स्थान पर रहे। 
तीन सांत्वना पुरस्कार गौरी पाठक, अर्पिता वर्मा, तन्वी शर्मा ने प्राप्त किया।

निर्णायक के रूप में संस्कृत के प्रतिष्ठित विद्वान् डॉ. ब्रजेन्द्र कुमार, डॉ. सर्वेश शांडिल्य, डॉ० सतीश कुमार मिश्र, डॉ० विकास गौतम उपस्थित रहे।

मञ्चसंचालन मनकामेश्वरी इंटर कॉलेज के राया के प्रधानाचार्य श्री संजय शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि, निर्णायकों, अध्यापकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन विजय सिंह, राजकीय हाइस्कूल बछगांव  ने किया। समस्त कार्यक्रम के छायाचित्र आदि प्रसारण कार्य सरदार पटेल इंटर कॉलेज शेरगढ़ के प्रवक्ता मानवेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्कृत भारती के मार्गदर्शक कैलाश जी, संस्कृत भारती जनपद प्रचार प्रमुख रामदास चतुर्वेदी शास्त्री,श्री वाचस्पति द्विवेदी, विष्णु उपाध्याय, ज्योत्सना आर्या, दीप्ति, ममता, रविशंकर शर्मा, गजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, वासुदेव शास्त्री, आदि अध्यापक और अभिभावक उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर