ABVP ने संगठन का किया विस्तार, कॉलेज इकाई का गठन कर छात्रों को सौंपी जिम्मेदारियां

Subscribe






Share




  • States News

राकेश पचौरी

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 22 फरवरी 2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज मथुरा जनपद के गोवर्धन रोड स्थित  गोविंद सरस्वती इंटर कॉलेज बाकलपुर  में आज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज इकाई  का गठन किया गया और छात्रों को उनका दायित्व सौपे गए वही अमन शर्मा के द्वारा छात्र-छात्राओं को संगठन को मजबूत करने व अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को जोड़ने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस संगठन से सभी छात्र छात्राओं को जोड़ा जाए और ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यों में भी प्रतिभा किया जाए जिससे इस समाज को एक अलग पहचान मिलेगी।

वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन शर्मा का कहना था कि जब तक छात्र-छात्राएं जागरूक नहीं होंगे और इस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से नहीं जुड़ेंगे तब तक देश का उज्जवल भविष्य नहीं बनेगा उन्होंने कहा कि इस देश को नौजवान छात्र-छात्राओं की आवश्यकता है।

इसके चलते आज के समय में छात्र ही इस समाज को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं जिससे उन्होंने भी सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह भी अपने आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्य करें उनका कहना है कि इस विद्यार्थी परिषद के संगठन से जुड़े लोगों की मदद करें और अपने समाज में रह रहे गरीब मजदूर लोगों की मदद करने को आगे बढ़े और उन्हें प्रेरित करें कि वह हिम्मत नहीं हारे और आगे बढ़कर कार्य करें वही आज नवीन कॉलेज इकाई का गठन होने पर दायित्व संभालने वाले छात्र अध्यक्ष प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष गौरव, लक्ष्मण, मंत्री आकाश एवं रामनिवास, सह मंत्री रोहित जीतू, कार्यकारिणी सदस्य गौरव पचौरी, सोशल मीडिया संयोजक विशाल, आंदोलन प्रमुख गिरधारी शर्मा, खेल प्रमुख आकाश, एफडी प्रमुख बंटी आदि छात्रों को जिम्मेदारिया सौंपी गई।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर