मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी पर घर घर मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव

Subscribe






Share




  • States News

रामदास चतुर्वेदी। मथुरा 28 नवंबर 2025

अंतरराष्ट्रीय श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव समिति द्वारा श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में होगा भव्य आयोजन

योगीराज भगवान श्री कृष्ण की अमृतमय वाणी श्रीमद्भगवद्गीता जी के  प्राकट्य दिवस मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी 1 दिसंबर  सोमवार को श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन होंगे, उत्तर भारत के प्रसिद्ध, मथुरा पुरी बृजमंडल तीर्थ क्षेत्र के प्राचीन श्री दीर्घ विष्णु मंदिर एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव समिति के माध्यम से मंदिर प्रांगण में भव्य आयोजन किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष महंत कान्तानाथ चतुर्वेदी के अनुसार वैदिक परम्परा के अनुसार प्रातः काल मंगला आरती पश्चात् ठाकुर का इत्राभिषेक  होगा, ठाकुर को विशेष श्रृंगार धारण कराए जायेंगे, ठाकुर जी का वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य पूजन अर्चन होगा।

प्रातः काल 10: 30  से मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत गीता जी का पूजन अर्चन, मथुरा पुरी बृजमंडल तीर्थ क्षेत्र के संतजनो, वैदिक ब्राह्मणों सहित भक्तजनों द्वारा किया जाएगा एवं श्रीमद्भगवद्गीता के अठारह अध्यायों का सस्वर पाठ होगा।

आयोजन समिति के संयोजक आचार्य ब्रजेंद्र नागर ने बताया कि महोत्सव को श्री दीर्घ विष्णु मंदिर प्रांगण के साथ साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर घर मनाया जाएगा, जिसके लिए व्यापक स्तर पर सम्पर्क किया गया है।

आयोजन समिति के महामंत्री रामदास चतुर्वेदी के अनुसार श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव समिति द्वारा हर घर गीता के अभियान के अन्तर्गत गत वर्षो में लगभग दस हजार परिवारों तक श्रीमद्भगवद्गीता जी को पहुंचाया गया है,उन सभी घरों में गीता जी के पूजन होंगे और पाठ किए जाएंगे साथ  अंतराष्ट्रीय श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव समिति के आवाहन पर श्री माथुर चतुर्वेदी महापरिषद ( रजि) द्वारा भारतवर्ष में रह रहे माथुर चतुर्वेदी ब्राह्मण परिवारों से श्रीमद्भगवद्गीता का पूजन अपने घरों में करने का निवेदन किया है।

श्री दीर्ध विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के बालकृष्ण चतुर्वेदी एवं लालकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि मंदिर के माध्यम से हजारों भक्त भारतवर्ष में जुड़े हुए हैं,उन सभी परिवारों में वैदिक परम्परा के अनुसार श्रीमद्भगवद्गीता जी का पूजन होगा।

श्री दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के आचार्य मुरलीधर चतुर्वेदी, कन्हैयालाल अग्रवाल, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, मूलचंद गर्ग,अशोक गुप्ता, श्यामसुंदर अग्रवाल, आदि ने सभी धर्मानुरागियों से श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव में सहभागिता सुनिश्चित कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर