ब्रेकिंग न्यूज़ - सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत

Subscribe






Share




  • Public

ब्रेकिंग न्यूज़ सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत

बाराबंकी | 28 जुलाई 2021

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की दु:खद मौत हो गई है. दुर्घटना में 19 लोग घायल भी हुए हैं.

बीती रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर राम सनेही घाट के कल्याणी नदी के पुल पर खराब खड़ी डबल डेकर बस में लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके परिणाम स्वरूप में बड़े हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब इतने ही लोग घायल हो गए. घायलों को राम सनेहीघाट सीएचसी ले जाया गया, जहां से कई की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद शवों को हाईवे से हटाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.

हरियाणा से बिहार जा रही निजी ट्रेवल्स की डबल डेकर बस मंगलवार की देर रात हाईवे पर अयोध्या जिले की सीमा पर कल्याणी नदी के पास खराब हो गई. इसके बाद यात्री उतरकर बस के नीचे और उसके आगे व आसपास लेट गए. इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे बस और ट्रक की चपेट में आकर 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. बस में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है क‍ि बस ऋषभ ट्रेवल्स की है. यात्र‍ियों ने बताया क‍ि एक्सल टूटने के कारण बस बीच रास्‍ते खराब हो गई थी.

हादसे के कुछ देर बाद ही तेज बारिश और शुरू हो गई थी. एसडीएम जितेंद्र कटियार व सीओ पंकज सिंह के नेतृत्व में बारिश के बीच पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकालने और घायलों को अस्पताल भिजवाने का कार्य किया. एसपी यमुना प्रसाद ने करीब ढाई बजे घटनास्थल व सीएचसी का जायजा लिया. एसपी ने 18 की मौत की पुष्टि की है. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद हाई वे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इससे करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. हादसे का शिकार लोग बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं.

यह भी देखें - बाराबंकी के एसएसपी ने दी हादसे की जानकारी

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर