उत्तर प्रदेश, आगरा : बंदरों ने कार में रखे बैग से नोट उड़ाए, जमीन पर पड़े नोट लोगों ने उठाए

Subscribe






Share




  • National News

नीरज परिहार

बाह आगरा 15 दिसंबर 2020

जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत तहसील परिसर के पास खड़ी एक वैगनआर कार खिड़की का शीशा खुला रहने पर कार के अंदर बंदर घुस गए और उसमें रखे बैग से 500 रुपए की गड्डियां निकालकर पेड़ पर चढ़कर रुपए उड़ा दिए जिससे वहां मौजूद लोगों ने रुपए उड़ते देख हड़बड़ी मच गई और रुपयों को उठा लिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने, मामले का संज्ञान लिया कार मालिक को बुलाया तो मालिक हक्का-बक्का रह गया, तहसील में खेत की रजिस्ट्री के लिए आए गाड़ी मालिक के मुताबिक बैग में 5 लाख रखे थे।

दरअसल लोगों को रुपए का लेनदेन करते हुए काफी सुना होगा लेकिन एक अजीबो गरीब वाकया हुआ है थाना बाह क्षेत्र के बाह तहसील परिसर में जैतपुर निवासी राकेश कुमार अपनी वैगनआर गाड़ी से खेत का बैनामा रजिस्ट्री कराने सोमवार को आए थे ,तहसील परिसर के पास उन्होंने अपनी वैगन आर कार को खड़ा कर दिया, जिसमें बैनामा के लिए 5 लाख रुपए से भरा बैग रखा हुआ था।

रजिस्ट्री की बात करने के लिए वह तहसील परिसर में वकील के पास चले गए, अनजाने में गलती से कार का शीशा आधा खुला रह गया, गाड़ी का शीशा खुला रहने पर, कार के अंदर कुछ बंदर घुस गए और उसमें रखें बैग बैग में खाने का सामान समझकर कुरेद ने लगे, बंदरों ने बैग से 500 की नोटों की गड्डी उड़ा ली, पेड़ पर चढ़े बंदर नोटों को उड़ा रहे थे, जैसे ही लोगों ने देखा तो रुपयों को हड़बड़ी के साथ उठाना शुरू कर दिया, बंदरों द्वारा नोट उडाने की तत्काल किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका से लोगों को हटाया, मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार मालिक को बुलाया, जहां रुपयों को फैला देखकर कार मालिक हक्का-बक्का रह गया, फैले हुए रुपयों को तत्काल एकत्रित किया गया,कार मालिक के मुताबिक वह खेत की रजिस्ट्री के लिए रुपए लेकर आए थे अचानक रुपए से भरा बैग वह गाड़ी में भूल गए।

भूल बस कार का शीशा खुला रह गया, बैग में करीब 5 लाख रुपए रखे हुए थे, जिनमें मौके से करीब 4 लाख 50 हजार अधिक रुपए बरामद हुए, कुछ रुपयों को लेकर रफूचक्कर हो गए, वही बंदरों द्वारा रुपए उड़ाने की चर्चा क्षेत्र में बनी रही।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर