आगरा में पूर्व की भांति खुलेंगे बाज़ार

Subscribe






Share




  • States News

आगरा 11 मई 2021

व्यापार मंडल की आज एक बैठक हरीपरवत थाना पर दोपहर 1 बजे पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी सिटी से बाजारों को खोलने के समय से संबंधित और उनसे होने वाली परेशानियों और असुविधा के संबंध हुई, जिसमें संबंधित थानों के प्रभारी और CO भी उपस्थित रहे। अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने सभी से अपने बाजारों में आने वाली समस्याओं को बताने के लिए कहा। मोतीगंज के अध्यक्ष रमनलाल गोयल किराना कमेटी रावतपाडा के महामंत्री अतुल बंसल दरेसी से जय पुरसनानी व प्लास्टिक ऐसोसिएशन से अखिल मंगवानी व योगेश रखवानी ने अपनी अपनी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी सिटी को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संबंधित थाना प्रभारी से समस्या का समाधान के लिए कहा। साथ ही पहचान पत्र के लिए संबंधित थाना प्रभारीयो को निर्देश दिया कि उन्हें न रोका जाए, जिनके पास पहचान पत्र आगरा व्यापार मंडल का हो। जो फिर से समय निर्धारित हुआ इस तरह है। 

1- फुटकर परचून की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी जो गली मौहल्लों और कालोनियों एवं बस्तियों में हैं। 

2- थोक विक्रेता की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दरेसी रावतपाडा मोतीगंज नवीन गल्ला मंडी आदि।

3- लोडिंग अनलोडिंग के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक समय रहेगा। 

4- डेयरी वाले सुबह के अलावा शाम को 5 बजे से 7 बजे तक खुलेंगे। 

5- पैकेजिंग वाले भी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी।

6- ट्रांसपोर्ट कंपनी वाले जैसा पुर्व में निर्धारित है उसी समय से खुलेंगी। 

7- जहाँ थोक किराना खाद्य सामग्री की पैकिंजिंग की दुकानें खुलेंगी, वहां संबधित बाजारों में आवागमन के लिए पहचान पत्र आगरा व्यापार मंडल के माध्यम से जारी किए गए हैं, जिसकी जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को दे दी गयी है। इसमें किसी को भी असुविधा न हो। 

आज की बैठक में अध्यक्ष टीएन अग्रवाल कन्हैया लाल राठौर मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी नितेश अग्रवाल अतुल बंसल रमन लाल गोयल राजेश अग्रवाल अखिल मंगवानी लव पुरसनानी योगेश रखवानी किशोर बुधवानी दीपक शर्मा आदि शामिल हुए।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर