स्वयंसेवकों ने बाल संरक्षण ग्रह के बच्चों के साथ मनाया रक्षा बंधन

Subscribe






Share




  • States News

रामदास चतुर्वेदी। मथुरा 11 अगस्त 2025

बंधुत्व प्रेम और अपनत्व की हिन्दू वादी अलख को मजबूती और संरक्षण प्रदान करने वाले डॉ हेडगेवार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय स्वयमसेवक संघ के मथुरा दीनदयाल नगर के कार्यकर्ता आज  मथुरा के बाल संरक्षण ग्रह पर बच्चों के साथ रक्षा बंधन पर्व मनाने पहुंचे।

बाल संरक्षण केंद्र पर लगभग 35 बच्चे वर्तमान में मौजूद हैं।जिनमे एक दर्जन के लगभग शहर के अच्छे प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ने के लिये भी प्रतिदिन विद्यालय जाते हैं।

भाग कार्यवाह अजय सर्राफ़ ने बच्चों को कहानी के माध्यम से बताया कि इस दुनिया का छोटे से छोटा प्राणी भी  कई बार बड़े काम कर देता है।इसलिये अपने आपको कभी छोटा नहीं समझना चाहिए।
बच्चों से बात करते हुये उन्होंने बच्चों की दिनचर्या की जानकारी भी ली।

दिलीप, गोरव, मुकेश, कमल, रमेश जी ने बच्चों को रक्षा सूत्र बांधे जिससे बच्चे खुश हो गए।आलोक जी मंगला स्वयमसेवक सिविल लाइंस शाखा ने बच्चों को उपहार दिए।भगत सिंह शाखा के स्वयमसेवक राकेश जी ने बच्चों को पहनने के वस्त्र दिए।
इस अवसर पर महानगर कार्यवाह विजय सर्राफ़,दीनदयाल नगर संघचालक ब्रजेश एडवोकेट,डीजीसी क्राइम शिवकुमार तोमर,डीजीसी सिविल संजय गॉड,रजत,प्रभुदयाल एडवोकेट,पूर्व पार्षद रामदास चतुर्वेदी,सह शारीरिक प्रमुख विजय पण्डित,भगवान कृष्ण जी,आरव जी,चिराग जी,अजय जी सेठ बाड़ा,विद्यासागर आदि स्वयमसेवक उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर