आज‬ का पंचांग, प्रस्तुति - रवींद्र कुमार, प्रसिद्ध वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ ज्योतिषी (राया वाले)

Subscribe






Share




  • Jeevan Mantra

प्रस्तुति - रवींद्र कुमार 

प्रसिद्ध वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ ज्योतिषी (राया वाले)

 

 

|।ॐ।|

आज‬ का पंचांग

तिथि......... षष्ठी

वार........... बुधवार

पक्ष... .......कृष्ण       

नक्षत्र......... चित्रा

योग...........शूल

राहु काल.....१२:३५--१३:५६

मास.......माघ

ऋतु........हेमंत

कलि युगाब्द....५१२२

विक्रम संवत्....२०७७

03  फरवरी  सं  2021

आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो

????????????????????????????????

 भास्कर हस्तक्षेप 

बाय डा. रमेश अग्रवाल

सभी को पढ़नी चाहिये

सफलता की यह किताब

लोकतंत्र में भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण अब कोई समाचार नहीं लगता। इसीलिये इसमें सदाचरण या सकारात्मकता का कोई उदाहरण विचित्र किन्तु सत्य जैसे शीर्षक के अन्तर्गत छपने योग्य समाचार लगता है। अजमेर नगर निगम चुनावों के अन्तर्गत भी मेयर के चुनाव से बढ़ कर हमारी निगाह में समाचार यह है कि इस शहर के एक ऐसे व्यक्ति ने बगैर चुनावी टिकट खरीदे, बगैर मतदाताओं को नोट बांटे और बगैर चुनाव में पानी की तरह पैसा बहाये लगातार तीसरी बार अधिकतम वोटों से जीतने का प्रदेश स्तरीय रिकार्ड कायम रखा है। 

 यही इस व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि अजमेर के 80 निर्वाचित पार्षदों की भीड़ में भी इन पंक्तियों को पढ़ने वाले हर व्यक्ति नें बगैर बताये उस व्यक्ति का नाम जान लिया है, ज्ञान सारस्वत।ज्ञान सारस्वत,  एक ऐसी किताब का नाम है जिसे मेरी राय में हर उस शख्स को पढ़ना चाहिये जो राजनीति की दुनिया में अमरत्व प्राप्त करना चाहता है। अमर होने के लिये देश का प्रधानमंत्री या अमेरीका का राष्ट्रपति होना ही जरूरी नहीं। सौ-दो सौ घरों की किसी बस्ती के सुख-दुख बांट कर भी लोगों के दिलों पर अपने नाम का स्थायी शिला लेख बनाया जा सकता है।

 हमारे जो पार्षद साथी नगर निगम को एक मुनाफेदार कारपोरेट मानकर चुनावों में भारी आर्थिक निवेश करते हैं उनमें से कुछ एक भी अगर, भाई ज्ञान सारस्वत के बिजनेस फंडे समझ लें तो वे मानने पर मजबूर हो जाएंगे कि सफलता की राह कितनी आसान है।ज्ञान सारस्वत 2010 में वार्ड 2 से ,2015 में 3 से व इस बार वार्ड 4 से चुनाव लड़े मगर तीनों ही वार्ड के लोगों ने उन्हें सर आंखों पर लिया।इसे भी हमारी दुखद व्यवस्था की सुखद घटना ही कहा जाएगा कि इन तीनों वार्ड के लोगों नें काम और ईमानदारी को यथायोग्य सम्मान देकर ऐसा मानने वालों के मुंह पर तमाचा जड़ा कि जनता को मूर्ख बनाना बहुत आसान है। दिलों को जीतने के इस जादू में वे कोई राकेट साइंस काम में नहीं लेते। वे सिर्फ उन कामों को करते हैं जो किसी पार्षद को करने ही चाहिये तथा उन कामों को कतई नहीं करते जिन्हें किसी भी इन्सान को नहीं करना चाहिये। वे अपने वार्ड को ही अपना संसार समझते हैं और इसे लेकर दिन रात कोई सपना बुनते रहते हैं। वार्ड में कई नवाचार करने के साथ साथ निगम कर्मियों और क्षेत्रवासियों के बीच उन्होंने एक आदर्श सेतु का निर्माण किया है। सारस्वत की इससे बड़ी सफलता और क्या हो सकती है कि क्षेत्रवासी ही नहीं निगम के अधिकारियों से यदि मतदान कराया जाये तो वे भी इसलिये उन्हें रिकार्ड मतों से जितायेंगे क्योंकि वे कभी किसी का अवैध नक्शा पास कराने के लिये, कोई सरकारी ठेका प्राप्त करने के लिये या किसी कर्मचारी को हटाने लगाने के लिये दफ्तर में आकर धरना नहीं देते। नगर निगम में ताजा चुनावों की नई सुबह की रोशनी में नव निर्वाचित आधे पार्षद यदि सारस्वत की किताब के आधे पन्ने भी अपनालें तो इस शहर को पूरा स्वर्ग बनाने का सपना कभी भी पूरा हो सकता है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर