भारत में हैकिंग दंडनीय साइबर अपराध, सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत परिभाषित-
कंप्यूटर, सिस्टम, नेटवर्क तक अनधिकृत पहुंच, जानकारी चुराना, बदलना, मिटाना या नुकसान पहुंचाना हैकिंग क्राइम
IT Act की धारा 66, धारा 43, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 379 (चोरी) लागू होती हैं
सजा (Punishment): IT Act 66 के तहत: 3 साल तक की कैद, ₹5 लाख तक का जुर्माना, या दोनों हो सकती हैं
पहचान की चोरी (धारा 66C) या धोखाधड़ी (धारा 66D) होने पर अन्य धाराएँ और IPC के तहत अतिरिक्त सजा
दोहरा अपराध: दोबारा अपराध करने पर 10 साल तक की कैद हो सकती है, जुर्माने के साथ (जुर्माना₹10 लाख तक)
संबंधित अपराध: डेटा चोरी/नुकसान: कंप्यूटर कोड छिपाना, नष्ट करना, बदलना (3 साल कैद/₹2 लाख जुर्माना)
निजता का उल्लंघन: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 (निजता का अधिकार) का उल्लंघन भी माना जाता है
श्री कृष्ण नगरी मथुरा में अवांछनीय गतिविधियां जारी, पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद हैकर्स सक्रिय
चेन और चैनल तोड़ने का सिर्फ और सिर्फ एक मक़सद कि किसी भी तरह से ठेके चलें और उनका नवीकरण हो जाए
बंसी वारे ने कब रोके थे ठेके या उनका नवीनीकरण? लुटेरे खुद ही खा रहे खौफ, जिसको करना हो, शौक से करे पाप!
आज का शेर- अमीरी की तो ऐसी की कि अपना सब कुछ लुटा बैठे, फ़क़ीरी की तो ऐसी की कि दर पे पर तेरे आ बैठे!
हेमा मालिनी की फिल्म का गीत- बाग़ों के हर फूल को अपना समझे बागवां, पत्ती-पत्ती, डाली-डाली सींचे बागवां!
चमन को सींचने में पत्तियां कुछ खुद झड़ जाएं तो माली का दोष, कलियों को नोंच डाला जिन्होंने, मानते खुद को निर्दोष
श्री कृष्ण नगरी मथुरा के साधारण नागरिक सीधे-साधे और भोले-भाले मगर परम् ज्ञानी, श्वेत और श्याम का भेद जानते
मथुरा के माफिया गिरोह द्वारा जिनका किया जा रहा था इस्तेमाल, सब जान गए, 1-2 रह गए हैं, वे भी जान जाएंगे
जिस किसी ने ली बंसी वारे की ठेकेदारी, अपना सब कुछ लुटवाने के सिवा कुछ नहीं मिला, न कुछ मिलेगा -बंसीवारा
मथुरा के लुटेरों ने लूट के साथ कराई सीनाजोरी और, दोनों में से एक करते तो चलते रहते लूट के ठेके, थोड़े दिन और
आज का बेहद प्रासंगिक शेर सुना रहा बंसीवारा- "दारा रहा न सिकंदर, ज़मीन-ए-हिंद पर कितने आए, चले गए!
आज का विचार- जिसमें आग होती है, वही धुंआ देता है, बंसीवारा आग नहीं, ज्वालामुखी, धुंआ-धुंआ कर देता है!
चोरी-छिनरई, लूट-पाट, डकैती-बलात्कार कराकर अर्जित की संपत्ति, उसके दम पर समझ रहे लुटेरे खुद को बादशाह
मुझको देखोगे जहां तक, मुझको पाओगे वहां तक, रास्तों से कारवां तक, इस ज़मीं से आस्मां तक, मैं ही, मैं हूं! -बंसीवारा
मथुरा के कंस जैसा नहीं हुआ कोई और क्रूर, बहन-बहनोई को कारागार में डलवा डाला, उसकी भी क्रूरता धरी रह गई
बंसी वारे से बोला बंसीवारा- कोई अपने आप को बादशाह न समझे, दुनिया की सराय में सबका ठेका चार दिन का है
पैदल-घोड़ों-वज़ीरों को भले नज़र-अंदाज कर दे, जो समझते खुद को बादशाह, उनकी बादशाहत नहीं रहने देता बंसीवारा
सत्य- बादशाहों की सारी बादशाहत धरी रह जाती है, जब अपनी पर आता बंसीवारा, टांग पर टांग रखकर चीर देता है
अभी मान नहीं रहे लुटेरों के मास्टर, प्रोफ़ेसर और प्रिंसिपल, पैदल/घोड़े और वज़ीर चलाकर समझ रहे खुद को बादशाह
नहीं जानते यह नादान- उसी का सोचा यहां पे होता, उसकी शक्ति महान, मारने वाला है भगवान, बचाने वाला है भगवान
भजन- जल-थल-अग्नि-आकाश-पवन पर, केवल उस की सत्ता, बिना प्रभु की इच्छा के, यहां हिल न सके इक पत्ता
बंसीवारा सुना रहा प्रासंगिक गीत- क़ातिल मेरी नज़रों से बच के कहां जाएंगे? अपने ही जाल में शिकारी फंस जायेंगे
बंसी वारा लगाए बैठा बंसी वारे के इर्द-गिर्द अपने असंख्य हिडन कैमरे, रात में आने-जाने वालों/वालियों पर भी नज़र
हैकर्स समझ रहे खुद को चतुर, रिपोर्ट होते ही सारे मोबाइल नंबर/आईपी एड्रेसेज समेत आ जाएंगे सभी के चेहरे सामने
सत्य है कि क़ानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं, गर कमान सही हाथों में हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है
मथुरा के माफिया ठेकेदारों पर शासन-प्रशासन की अब पैनी नज़र, योगी शासन का श्री कृष्ण नगरी में दिखने लगा असर
राजीव कृष्ण के उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक बनने के बाद से मथुरा में लुटेरों पर कसा जा रहा शिकंजा, बेचैन
न्यूड वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य तरीकों से होने वाली ब्लैकमेलिंग का खुलासा होने के बाद से गिरोह हो रहा पस्त
मथुरा के पावन-पुनीत स्थलों पर "काम" बंद होने के बाद ठेकेदारों के कर्मचारी "विशेष कामों" पर, पुलिस की नज़र
भगत के वश में है भगवान- न जग से कुछ होता है, न जग वाले से कुछ होता है, जग वाले को जपने से सब होता है!
You Are Watching An Exclusive, Informative, Devotional & Entertainment Network TTI News Your Own Network