उत्तर प्रदेश, मथुरा : राया में धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर 1 लाख 22 हजार रु. निकाले

Subscribe






Share




  • States News

राकेश बंसल 

राया (मथुरा) 11 अक्टूबर 2020

अभी कुछ दिन पूर्व 24 सितम्बर को मथुरा जिले के कस्बा राया स्थित एक बैंक के एटीएम में एक फौजी "जो कि देश सेवा में लगा हुआ है" के साथ धोखाधड़ी करके उसका एटीएम बदलकर 1 लाख 22 हजार रुपये उसके खाते से पार कर दिए गए। इसके बाद उन जालसाजों ने राया स्थित एक पेट्रोल पंप से 40 हजार रुपये कार्ड स्वाइप कर निकाले, आगरा से दो मोबाइल खरीदे, उनके सब जगह सीसीटीवी में स्पष्ट फोटो हैं, एक कार का भी इस्तेमाल उन लोगों ने किया है।

थाना राया में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गयी, मथुरा साइबर सेल में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, सबने कोरा आश्वासन दे दिया कि हम कार्यवाही कर रहे हैं।

लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। साइबर सैल में फौजी को बताया गया कि तुम्हारा मुकदमा दर्ज हो गया है और आपका क्राइम नम्बर 725/20 है।

फौजी तो ड्यूटी पर चला गया, अब फौजी के पिता जो किसान है, कभी राया कभी साइवर सेल मथुरा चक्कर लगा रहे हैं, स्वयं ही आगरा जाकर सीसीटीवी की फुटेज लेकर के आये हैं,

सबसे शर्मनाक पहलू यह है कि फौजी के पिता से दोनों जगह बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया जा रहा है,

कितने दु:ख की बात है देश की सेवा में तत्पर रहने बाले फौजी को भी न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है।

अधिकारीगण तुरन्त ध्यान दें और फौजी को न्याय दिलाने की कृपा करें।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर