गौमाता की पूजा अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गोपाष्टमी का पर्व

Subscribe






Share




  • States News

अंकित शर्मा

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 24 नवंबर 2020

कान्हा की प्रियतमा श्री राधारानी के नाम से विख्यात तीर्थस्थल राधाकुंड, गोवर्धन, मथुरा, गोकुल में गौमाता की पूजा अर्चना कर  गोपाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कान्हा के अनेकों लीलाओं का उल्लेख मथुरा नगरी में जगह-जगह दिखाई और सुनाई देता है ठीक वैसे ही ब्रज के राजा बलदाऊ और भगवान श्रीकृष्ण जब पहली बार गौचारण के लिए निकले तभी से समूचे ब्रज ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाने लगा।

मथुरा में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा भी गौमाता की पूजा कर गोपाष्टमी की बधाई दी गई। गोपाष्टमी के अवसर पर गौमाता के लिए भारतीय गौसेवा समिति वृंदावन के दर्जनों गौभक्त गौवंशों के लिए गुड़, चने, हरा चारा, चुनी, चोकर गाड़ी में भरकर राधाकुंड स्थित राधा सुरभि गौशाला के लिए रवाना हुए।

आपको बता दें कि राधा सुरभि गौशाला में दुर्घटना में घायल और बेसहारा गौवंशो की सेवा व उपचार किया जाता है और इसी सेवा के लिए यहां की संचालिका राधा सुदेवी दासी को भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा था।

राधा सुदेवी दासी जर्मन महिला हैं जो पहली बार मथुरा भ्रमण पर आईं थी तभी से गौमाता की ओर इतनी आकर्षित हुई कि यहां से स्वदेश जा ही नहीं पाईं।

आपने देखा कि किस प्रकार से गाय गौभक्तों को देख खिलखिला उठीं और गुड़ पाने के लिए बेताब नजर आईं लेकिन एक बड़ा सवाल यह भी है कि सरकारें गौमाता के सरंक्षण और संवर्धन के लिए ठोस कदम उठाएंगी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर