मुज़फ्फरनगर : पुलिस-प्रशासन के पहुंचते ही नारों से गूंज उठा धरनास्थल, आश्वासन पर उठे 4 दिन से बैठे किसान

Subscribe






Share




  • National News

मुज़फ्फरनगर 14 सितंबर 2020

मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर भूमि अधिग्रहण के विरोध में  4 दिन से चल रहे धरने पर आज प्रशासनिक अमला पहुँचा। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्गेश मिश्र के अलावा सीओ आशीष प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष मनोज चाहल आदि भारी फोर्स के साथ जब पहुँचे तो धरनास्थल जनसमूह के जोशीले नारों से गूंज उठा। 

रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि अगर प्रशासन मामले का सम्मानजनक हल चाहता है तो ठीक वरना टकराव चाहता है तो हम भी एक लाठी के बदले दो मारेंगे!

इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी धरने पर बैठ गए और रालोद की ओर से जिलाध्यक्ष अजित राठी, राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान (पूर्व विधायक), जिला पंचायत सदस्य संजय राठी, विशाल अहलावत आदि के प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से वार्ता की।

वार्ता के उपरांत फसलों के मुआवजा, एक गाँव के सभी किसानों को समान मुआवजे की मांग को अधिकारियों ने तत्काल मान लेने के लिए आश्वस्त किया और बाकी मांगों पर किसानों और रालोद प्रतिनिधित्व को दिनाँक 16 सितंबर सुबह 11 बजे उच्च अधिकारियों से वार्ता हेतु आमंत्रित किया!

इसके पश्चात अपर जिलाधिकारी के आग्रह पर रालोद नेताओ ने धरने को समाप्त करने की घोषणा की।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर