उत्तर प्रदेश, मथुरा : OLX के माध्यम से टटलूबाजी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 17 अगस्त 2020

 

थाना बरसाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

फेसबुक आईडी हैक कर, OLX के माध्यम से टटलूबाजी करने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

कब्जे से एक अदद मोबाईल फोन RealMe व दो सिम कार्ड बरामद।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा में OLX पर आनलाईन ठगी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में उ0नि0 संजीव कुमार चौकी प्रभारी हाथिया  द्वारा मय पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16.08.2020 को बस स्टैण्ड से  एक नफर अभि0 मुस्तफा पुत्र जब्बार निवासी हाथिया थाना बरसाना मथुरा गिरफ्तार किया गया। 

जिसके कब्जे से एक अदद मोबाईल फोन RealMe जिसमें दो सिम बरामद हुयी। पूछताछ पर अभि0 ने बताया कि मैं किसी भी व्यक्ति की फेसबुक आईडी सर्च कर उसके किसी रिलेटिव की आईडी हैक कर कोई बहाना बनाकर उससे पेटीएम अथवा फोन पे के माध्यम से अपने अकाउन्ट मे पैसे डलवा लेता हूँ । इसी उद्देश्य से मैने सीआईएसएफ के जवान का फोटो लगा रखा है जिससे लोग विश्वास कर लें, तथा कभी किसी व्यक्ति को OLX  पर वाहन आदि दिखाकर भी किसी व्यक्ति के अकाउन्ट न0 की धोखे से जानकारी कर उसके अकाउन्ट मे पैसा डलवा लेता हूँ तथा बाद मे अकाउण्ट धारक को झूठ सच बोलकर 15 प्रतिशत धनराशि का लालच देकर उससे पैसे निकलवा लेता हूँ और धन अर्जित करता हूँ ।

अभि0 के  विरुद्ध मु0अ0सं0 273/2020 धारा 419/420/511 भा0द0वि0 व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया। 

गिरफ्तार अभि0गण

1. मुस्तफा पुत्र जब्बार नि0 हाथिया थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष

बरामदगी

1. एक अदद मोबाईल फोन RealMe 

2. दो सिम कार्ड

पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 273/2020 धारा 419/420/511 भा0द0वि0 व 66 डी आईटी एक्ट

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिंह  थाना बरसाना जिला मथुरा

2. उ0नि0 संजीव कुमार चौकी प्रभारी हाथिया थाना बरसाना

3. का0 2156 अंकित कौशिक थाना बरसाना

4. का0 1761 नितीश  थाना बरसाना

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर