आज की सबसे हृदय विदारक खबर, जिस पर हर कोई रहा मन ही मन दु:ख जता

Subscribe






Share




  • National News

आज की सबसे हृदय विदारक खबर, जिस पर हर कोई रहा मन ही मन दु:ख जता

योगेश खत्री टीटीआई न्यूज़ 

सूरत 28 अक्टूबर 2023

गुजरात के सूरत से आज एक हृदय विदारक खबर आई है, जिसके अनुसार एक परिवार के मुखिया ने आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर अपने परिवार के 6 सदस्यों को जहर देकर खुदकुशी कर ली है। यह खबर शहर में जंगल की आज की तरह से फैली हुई है और हर कोई इस पर मन ही मन भारी दु:ख जता रहा है।

इस घटना में सूरत के पालनपुर पटिया सिद्धेश्वरी अपार्टमेंट में रहने वाले फर्नीचर व्यवसाई मनीष सोलंकी ने अपने माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों को शुक्रवार देर रात जहर देकर खुद भी फांसी लगा ली।

बताया गया है कि मनीष एक अच्छा व्यवसाई था। उससे कई लोगों ने रुपए उधार ले रखे थे, जो वह वापस नहीं कर रहे थे। इससे दु:खी होकर और आर्थिक तंगी के चलते उसने यह कदम उठाया। इस संबंध में पुलिस को व्यवसाई का सुसाइड नोट भी मिला है।

प्रभु ऐसी स्थिति किसी के समक्ष उत्पन्न ना करें। कोई भी सभी ऐसा कदम ना उठाए, जिससे सर्व समाज दु:खी हो। कोई भी व्यक्ति कभी किसी के समक्ष ऐसी स्थिति उत्पन्न न करें कि वह ऐसा कदम उठाने के लिए विवश हो जाए। ऐसे में यह देखना होगा कि इसमें इस पूरे परिवार की मुखिया द्वारा स्वयं सहित की गई खुदकुशी के लिए उन्हें विवश करने यानी 306 के अपराधी कौन हैं और क्या उनके विरुद्ध कार्यवाही होती है?

Also Watch Most Relevant Speech 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर